बिहार की वो 17 सीटें जहां है कांटे की लड़ाई, वोटों का अंतर 1000 से भी कम

ठाकुरगंज से एआईएमआईएम के गुलाम हसनैन आगे हैं, 357 वोटों से. 10 राउंड
चेनारी  से मंगल राम कांग्रेस के 275 वोटों से आगे हैं. राउंड चार
वाल्मिकी नगर से कांग्रेस के सुरेंद्र प्रसाद 898 वोटों से आगे हैं, राउंड 11
बाराचट्टी से हम की ज्योति देवी 361 वोटों से आगे हैं.  7 राउंड
आरएलएम के माधव आनंद 668 वोटों से आगे हैं. 7 राउंड

आरजेडी
नरपट गंज से आरजेडी के मनीष यादव आगे हैं, 774 वोट, राउंड चार
बरहरिया से अरुण गुप्ता आरजेडी के 226 वोटों से आगे हैं, 10 राउंड
बख्तियारपुर से आरजेडी अनिरुद्ध कुमार आगे हैं, 263 वोटों से, 18 राउंड, आरजेडी
रफीगंज से आरजेडी के गुलाम शाहिद आगे हैं, 259 वोटों से. 4 राउंड
गोह से आरजेडी के अमरेंद्र कुमार आगे हैं, 595 वोटों से. राउंड 6

जेडीयू
नरकटिया से विशाल कुमार 174 वोटों से आगे हैं. 10 राउंड
सोनवर्षा से रत्नेश सदा 991 वोटों से आगे हैं, 7 राउंड
हथुआ से रामसेवक सिंह, 826 वोटों से आगे हैं, 11 राउंड
नबीनगर से चेतन आनंद, 407 वोटों से आगे है, 6 राउंड
डुमरांव से राहुल सिंह, 764 वोटों से आगे हैं, 12 राउंड

बीजेपी
छातापुर, नीरज कुमार सिंह बीजेपी के आगे हैं, 442 वोट, 9 राउंड
दरौंदा से करनजीत सिंह, 726 वोटों से आगे है, 7 राउंड

Related Articles

Back to top button