बिहार चुनाव से पहले आया चौंकाने वाला सर्वे… महागठबंधन को बड़ा झटका, NDA को मिलेंगी इतनी सीटें

MATRIZE-IANS Bihar Opinion Poll: बिहार चुनाव से पहले आया चौंकाने वाला सर्वे… महागठबंधन को बड़ा झटका, NDA को मिलेंगी इतनी सीटें बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है. इसे लेकर MATRIZE-IANS ने ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे की मानें तो बिहार में एनडीए का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. लोग सीएम नीतीश कुमार के कामों पर मुहर लगाते नजर आ रहे हैं.

MATRIZE-IANS के ओपिनियन पोल के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को 150-160 सीटें मिल सकती है. वहीं महागठबंधन के 70-80 सीटें और अन्य को 9-12 सीटें मिल सकती है. सर्वे की मानें तो एनडीए क 49 फीसदी, महागठबंधन को 36 फीसदी और अन्य को 15 फीसदी वोट मिल सकता है. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 6 नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा और मतगणना 14 नवंबर होगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की. ज्ञानेश कुमार ने बताया कि पहले चरण में 121 और दूसरे चरण में 122 सीट के लिए मतदान होगा. बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीट हैं. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने यह भी बताया कि चुनाव के लिए अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगी, नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर को होगी, 18 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं.

नोट: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए MATRIZE-IANS ने ओपिनियन पोल किया है. ये ओपिनियन लोग बिहार के लोगों से बातचीत के आधार पर तैयार किया गया है. इसके लिए बिहार की सभी 243 सीटों पर 46 हजार 862 लोगों से बात की गई है. ये सर्वे 18 सितंबर से 5 अक्तूबर के बीच किया गया है. ओपिनियन पोल के नतीजों में मार्जिन ऑफ एरर प्लन माइनस 3 फीसदी है. ये ओपिनियन पोल ABP न्यूज ने नहीं किया है.

A year later, Jerusalem was sung at a suffrage demonstration concert and it was decided it would become the hymn of the Women Voters - the song was adopted by the Women's Institute as their. I've put these green line annotations below chart figure above, but it is not good for me, because I need to have interactions with these annotation left mouse button down, right mouse button down and etc. About the Meal that you had that day, i want to give a little explain for that : 1 : you chose the spring roll with the meal : the spring roll that we served is the cold roll not the Fried Spring roll that you would expect from the the Chinese restaurant It is wrapped with steam rice paper and fresh lettuce and rice noodle inside, the most importance of the dish is the sauce you will find the amazing taste when you dip the roll with sauce.

Related Articles

Back to top button