शिक्षिका मौत मामले में सीएम सैनी ने दिया बयान, कहा- मनीषा ने दुकान से खरीदा था कीटनाशक

मनीषा मौत मामले में सीएम सैनी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार मनीषा की मौत पर चर्चा करने के लिए तैयार है।

भिवानी की शिक्षिका मनीषा की मौत पर विधानसभा में विपक्ष के हंगामे को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि मनीषा हमारी बीटिया थी, उसकी मौत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। सरकार मनीषा को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार हर बात का जवाब देगी। मनीषा ने दुकान से कीटनाशक लिया था। लेकिन, विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। जिस कारण इस मुद्दे को उछाल रही है। 

रविवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वरिष्ठ अधिवक्ता रघुवीर सैनी की शोकसभा में पानीपत पहुंचे थे। सेक्टर- 25 में हुई शोकसभा के बाद करीब साढ़े 12 बजे उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार मनीषा की मौत पर चर्चा करने के लिए तैयार है और विपक्ष का हर सवाल का जवाब दिया जाएगा। मनीषा हमारी बीटिया थी। उसे न्याय दिलाना सरकार की प्राथमिकता है और सरकार के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है। 


मनीषा की मौत पर  राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण 

मनीषा ने दुकान से कीटनाशक लिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी उसी से मौत होने की पुष्टि हुई है। लेकिन, विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। जिस कारण विपक्ष द्वारा इस मुद्दे को उछाला जा रहा है। मनीषा की मौत पर राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

राहुल गांधी पर बोला हमला

इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा में नेता विपक्ष सांसद राहुल गांधी की बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष चुनाव हारने के बाद अलग-अलग मुद्दे लेकर आता है। पहले ईवीएम में गड़बड़ी का मुद्दा लेकर आए वह फेल हो गया। इसके बाद बाबा साहब के संविधान की किताब हाथ में लेकर घूमने लगे यह मुद्दा भी फेल हो गया। अब वोट चोरी का मुद्दा लेकर आए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वोट तो कांग्रेस के समय में चोरी होते थे। जो चुनाव जीतता था उसका नाम तक नहीं होता था। वोटों को खुर्द-बुर्द कर दिया जाता था। अब ईवीएम से पारदर्शिता पूर्ण तरीके से चुनाव होता है।

Player-written FAQ Source: 2 link currently broken by search feature bug in official forums In light of the recent changes to the mounts and the surrounding hysteria therein, I have written this F. Horry County Council voted to increase the stormwater fees on all properties in the unincorporated parts of the county. The generator string should allow OpenDocument consumers to distinguish between all released versions of a producer.

Related Articles

Back to top button