‘तूफानों से जूझने की आदत है, असुरी शक्ति से डरने वाली नहीं’, हमले पर बोलीं CM रेखा गुप्ता

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने हमले के बाद कहा कि चुनौतियों से लड़ना उनकी आदत है. उन्होंने जनता के भरोसे को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताते हुए कहा कि किसी भी असुरी शक्ति से नहीं डरेंगी.

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हाल ही में उनके आवास पर जनसुनवाई के दौरान हमला हुआ था. घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले पर रेखा गुप्ता ने कहा कि चुनौतियों से लड़ना उनकी आदत है और वे किसी असुरी शक्ति से डरने वाली नहीं हैं.

रेखा गुप्ता ने अपने कॉलेज के दिनों का अनुभव शेयर करते हुए कहा, “जब मैं DUDU की प्रेसिडेंट थी, तब एक प्रदर्शन के दौरान हमें पुतला जलाना था. मिट्टी का तेल न मिलने पर किसी ने पेट्रोल डाल दिया. जैसे ही मैंने तिल्ली लगाई, आग भड़क उठी और मेरा चेहरा जल गया. एक महीने तक उस दर्द को सहना पड़ा, लेकिन तब भी मैंने हार नहीं मानी. मेरी सोच हमेशा यही रही कि रुकना नहीं है, आगे बढ़ते रहना है.”

दिल्ली की जनता का प्यार मेरी शक्ति- रेखा गुप्ता

सीएम ने कहा कि दिल्ली की जनता का प्यार, आशीर्वाद और भरोसा ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने कहा, “आप सभी ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह मेरे लिए सम्मान की बात है। आज मैं किसी भी असुरी शक्ति से डरने वाली नहीं हूं. मैं दिल्ली के विकास और जनता की सेवा के लिए निरंतर काम करती रहूंगी.”

मुझे तो तूफानों से जूझने की आदत है, किसी भी असुरी शक्ति से डरने वाली नहीं हूं….

Related Articles

Back to top button