सावन के पहले दिन CM योगी ने किया रुद्राभिषेक, जानें प्रदेश वासियों के लिए क्या कामना की

सावन के पहले दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान से रुद्राभिषेक किया। उन्होंने X पर तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए सभी को श्रावण मास की शुभकामनाएं दीं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सावन मास के पहले दिन गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान के साथ रुद्राभिषेक किया। इस दौरान उन्होंने जल, दूध और ऋतुफल के रस से भगवान शिव का अभिषेक किया। सीएम योगी ने देवाधिदेव महादेव से प्रदेश वासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण की प्रार्थना की। सीएम योगी के द्वारा रुद्राभिषेक का यह अनुष्ठान हवन के साथ संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर सीएम योगी ने अपने आधिकारिक X हैंडल से एक श्लोक के साथ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किया।

सीएम योगी ने X पर पोस्ट किया श्लोक

सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, ‘शान्ताकारं शिखरिशयनं नीलकण्ठं सुरेशं, विश्वाधारं स्फटिकसदृशं शुभ्रवर्णं शुभाङ्गम्। गौरीकान्तं त्रितयनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं, वन्दे शम्भुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्।।’ देवाधिदेव महादेव के प्रिय श्रावण मास के प्रथम दिवस के पावन अवसर पर आज गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान से रुद्राभिषेक कर समस्त प्रदेश वासियों के सुख, समृद्धि एवं कल्याण की कामना की। हर हर महादेव!’ बता दें कि सावन मास को भगवान शिव का प्रिय महीना माना जाता है। इस दौरान गोरखनाथ मंदिर में भी श्रद्धालु दर्शन-पूजन करते हैं।

सावन में इस बार पड़ रहे हैं 4 सोमवार

बता दें कि सावन के महीने की शुरुआत के साथ ही देश भर के शिव मंदिरों में विशेष पूजा पाठ किया जा रहा है। आज से ही कांवड़ यात्रा की शुरुआत भी हो गई है। हिंदू मान्यताओं के मुताबिक इस पवित्र महीने में भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। यही वजह है कि आज सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। काशी विश्वनाथ, बाबा वैद्यनाथ से लेकर उज्जैन महाकाल मंदिर तक आज सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। इस बार सावन में चार सोमवार पड़ रहे हैं। इस सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को जबकि आखिरी सोमवार 4 अगस्त को पड़ेगा।

Sumo Paint Online From bricks to metal to paper, give your images the appearance of being printed on a textured medium. Related: leather wrap steering wheel cover genuine leather steering wheel wrap leather steering wheel cover leather steering wheel wrap grey leather steering wheel cover with needles vintage steering wheel wrap black leather steering wheel wrap releathering steering wheel Mar 13, This is the final stage being carried out of applying the clear coat sealer lacquer to this Mercedes steering wheel after carrying out a colour restoration process. During the show, listeners were encouraged to submit drawings of shadow people that they had seen and a large number of these drawings were immediately shared publicly on the website. Turnstone Global is a not for profit social enterprise working with relentless effort for the overall improvement of human lives, irrespective of age, gender, religious beliefs, cast, ethnic origin, birth place or disability status.

Related Articles

Back to top button