दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा पर फायरिंग? पुलिस ने पूरे मामले में सब कुछ बता दिया

बीजेपी के दिग्गज नेता और दिल्ली सरकार में कद्दावर मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा पर फायरिंग की खबरें सामने आईं। ऐसे आरोप लगे कि बुधवार दिन में उनके ऊपर गोली चली है। हालांकि, मनजिंदर सिंह सिरसा ने खुद इन खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर गोलीबारी की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। यह पूरी तरह से झूठ है। पुलिस ने भी पूरे मामले का खुलासा किया है।

मनजिंदर सिंह सिरसा को लेकर बड़ा अपडेट

पुलिस ने बताया कि दिल्ली के मंत्री सिरसा पर गोली नहीं चली है। जमीन पर सिलाई मशीन का कुछ हिस्सा पड़ा था जिसे पिस्टल का कारतूस समझ लिया गया। दिल्ली पुलिस ने फायरिंग की खबरों से इनकार कर दिया है। बताया जा रहा कि मनजिंदर सिंह सिरसा पिछले कुछ दिनों से ख्याला और विष्णु गार्डन में अवैध फैक्टरियों के खिलाफ मोर्चा खोला हुए हैं। आज भी वहीं अवैध फैक्ट्री सील कराने गए थे, इसी दौरान उन पर फायरिंग की अफवाहें सामने आई।

पुलिस का फायरिंग की खबरों से इनकार

हालांकि, जल्द ही पुलिस ने बताया कि दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा पर गोली नहीं चली है। जहां पर वो पहुंच थे वहां जमीन पर सिलाई मशीन का कुछ हिस्सा पड़ा हुआ था। इसी को देखकर उनके सपोर्टर्स ने इसे गोली समझ लिया गया। फायरिंग जैसा कोई मामला नहीं है। हालांकि, घटना वाली जगह का एक वीडियो सामने आया जिसमें सिरसा के समर्थक क्राइम ब्रांच से मामले की जांच को लेकर डिमांड करते नजर आ रहे थे।

मंत्री सिरसा ने पूरे मामले में क्या कहा

दूसरी ओर मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक्स पर पोस्ट करके गोलीबारी की खबरों को अफवाह बताया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘मेरे ऊपर गोलीबारी की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। यह पूरी तरह से झूठ है।’ बीजेपी नेता स्पष्ट कर दिया कि उनके ऊपर कोई गोलियां नहीं चली हैं। ऐसे सब झूठा मामला है।

मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का प्रोफाइल

मनजिंदर सिंह सिरसा, दिल्ली सरकार में खाद्य-आपूर्ति, उद्योग, वन और पर्यावरण मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा पंजाबी बहुल विधानसभा सीट राजौरी गार्डन से निर्वाचित हुए हैं। दिल्ली में जब रेखा गुप्ता के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी तो सिरसा ने मंत्री पद की शपथ पंजाबी भाषा में ही ली। सिरसा ने बीते विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की धनवती चंदेला को 18 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। कांग्रेस उम्मीदवार धर्मपाल चंदेला तीसरे स्थान पर रहे थे।

248 करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक

मनजिंदर सिंह सिरसा के पास 248 करोड़ रुपये की संपत्ति है। सिरसा राजौरी गार्डन से दो बार पहले भी चुनाव जीत चुके हैं। सिरसा वर्तमान में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव हैं। वह पूर्व में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष और महासचिव रह चुके हैं। बीजेपी में शामिल होने से पहले, वह अकाली दल के सदस्य थे। पंजाबी समुदाय में उनकी मजबूत पकड़ है।

The inner sidewall had a large gash and the impact was hard enough that it even bent the i's wheel. In, when the once-glorious Tang Dynasty officially ended, imperial China entered the chaotic and fragmented phase known as the Five Dynasties and Ten Kingdoms period.

Related Articles

Back to top button