पीएम मोदी ने बकरीद के मौके पर देशवासियों को दीं शुभकामनाएं, बोले- ‘ये त्योहार हमारे समाज में…’

पीएम मोदी ने बकरीद के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने इस पवित्र अवसर पर समाज में एकता, शांति और सौहार्द की भावना मजबूत करने की अपील की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने इस पवित्र अवसर पर समाज में एकता, शांति और सौहार्द की भावना को और मजबूत करने की अपील की.

पीएम मोदी ने एक्स पर अपने संदेश में कहा, “ईद-उल-अजहा की ढेरों शुभकामनाएं. यह पावन अवसर हमारे समाज में सद्भाव और शांति को और मजबूत बनाए – ऐसी मेरी कामना है. सभी को अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की शुभकामनाएं.” पीएम मोदी ने यह भी उम्मीद जताई कि यह पर्व सभी के जीवन में खुशहाली और आपसी समझ बढ़ाने का संदेश लेकर आएगा.

बीजेपी नेता यासिर जिलानी ने कही ये बात

बीजेपी नेता यासिर जिलानी ने कहा, “ईद अल-अज़हा पर तमाम भारत के लोगों को मैं मुबारकबाद देता हूं. आज मैं दिल्ली के लोगों से एक अपील भी करना चाहूंगा कि दिल्ली सरकार ने जो एडवाइजरी जारी की है उसका पालन करें. सफाई का ध्यान रखें. मैं देश की तरक्की, उन्नति और प्रगति की दुआ करता हूं. इस खुशी के पल में पूरा देश शामिल है.”

क्यों खास है ईद-उल-अजहा?

ईद-उल-अजहा, जिसे बकरीद भी कहा जाता है, इस्लाम धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. यह त्याग और भक्ति का प्रतीक है, जिसे दुनिया भर के मुस्लिम समुदाय बड़े उत्साह और धार्मिक भावना से मनाते हैं. इस अवसर पर देशभर में मुस्लिम समुदाय नमाज अदा कर, जानवरों की कुर्बानी देकर और जरूरतमंदों को दान देकर त्योहार की भावना को पूरा करते हैं. लोग एक-दूसरे को बधाई संदेश, शुभकामनाएं, शायरी और कोट्स भेजकर त्योहार की खुशी साझा करते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सऐप और फेसबुक पर भी लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं भेजते हैं, जिससे आपसी संबंधों में अपनापन और भावनात्मक जुड़ाव बढ़ता है.

Tide of Life follows the fortunes of young housekeeper, Emily Kennedy, as she learns about relationships with three very different men. The apt is modern, has a nice roof, very clean and cosy. I'm being extremely clever up here and there's no one standing around looking impressed. You can check this assumption by looking at plots of the residuals such as the QQ plot.

Related Articles

Back to top button