पहलगाम में आतंकियों से भिड़ने वाले आदिल का पीएम मोदी ने किया जिक्र, कह दी ये बड़ी बात

पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में छिपे आतंकवादियों पर कयामत बरपाई है, अब पाकिस्तान जब भी ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सुनेगा, उसे अपनी शर्मनाक हार की याद आएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (6 जून) को पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि उसने पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाकर इंसानियत और कश्मीरियत पर हमला किया. उन्होंने कहा कि इस हमले का मकसद भारत में सांप्रदायिक दंगे भड़काना और पर्यटन पर निर्भर कश्मीरी लोगों की आजीविका छीनना था.

प्रधानमंत्री ने कश्मीर घाटी के लिए पहली रेल सेवा को हरी झंडी दिखाने और चिनाब नदी पर बनाए गए दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल और भारत के पहले ‘केबल-स्टेड’ अंजी पुल सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद कटरा में आयोजित एक जनसभा में पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा.

पाकिस्तान का इरादा भारत में सांप्रदायिक दंगे भड़काना था- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पर्यटन रोजगार उपलब्ध कराता है और लोगों को जोड़ने वाली कड़ी का काम करता है, लेकिन दुर्भाग्य से पड़ोसी देश मानवता, सद्भाव और पर्यटन का दुश्मन है. इतना ही नहीं, पाकिस्तान गरीबों की रोजी-रोटी का भी दुश्मन है. 22 अप्रैल को पहलगाम में जो हुआ, वह इसका उदाहरण है. पाकिस्तान ने पहलगाम में इंसानियत और कश्मीरियत पर हमला किया.”

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान का इरादा भारत में सांप्रदायिक दंगे भड़काना था. वह कश्मीर के लोगों की रोजी-रोटी छीनना चाहता था, इसलिए उसने पर्यटकों को निशाना बनाया.”

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में गरीबों की रसोई के ईंधन को बनाया निशाना- पीएम मोदी

मोदी ने कहा, “पिछले पांच वर्षों से जम्मू-कश्मीर में पर्यटन जोर पकड़ रहा था और रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक आ रहे थे. पर्यटन जम्मू-कश्मीर में गरीबों की रसोई का ईंधन है और पाकिस्तान ने जानबूझकर इस क्षेत्र को निशाना बनाया.”

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान पर्यटन पर निर्भर पर्यटक गाइड, टट्टू संचालकों, गेस्ट हाउस मालिकों, दुकानदारों और ढाबा संचालकों की आजीविका के साधन को नष्ट करना चाहता था. आदिल, जिसने आतंकवादियों को चुनौती दी थी, वह भी रोजी-रोटी कमाने के लिए वहां गया था.” टट्टू संचालक आदिल 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों में शामिल था.

ऑपरेशन सिंदूर के नाम सुनकर पाकिस्तान याद करेगा अपनी शर्मनाक हार- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में छिपे आतंकवादियों पर कयामत बरपाई और इस अभियान को एक महीना बीत चुका है.” उन्होंने कहा, “पाकिस्तान जब भी ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सुनेगा, उसे अपनी शर्मनाक हार की याद ताजा हो जाएगी.”

उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लाइन सशक्त जम्मू-कश्मीर की प्रतीक- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, “उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लाइन परियोजना एक नए और सशक्त जम्मू-कश्मीर का प्रतीक है और भारत की बढ़ती ताकत का स्पष्ट उद्घोष है. चिनाब और अंजी पुल जम्मू-कश्मीर के लिए समृद्धि के प्रवेश द्वार के रूप में काम करेंगे.”

कटरा के लिए 46,000 करोड़ रुपये की योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

प्रधानमंत्री ने 272 किलोमीटर लंबी उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (USBRL) परियोजना के पूरा होने के उपलक्ष्य में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले दो अत्याधुनिक पुल का उद्घाटन किया, जो घाटी को रेल माध्यम से देश के बाकी हिस्सों से जोड़ेंगे.

उन्होंने रियासी जिले में त्रिकुट पहाड़ियों पर स्थित वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के आधार शिविर कटरा के लिए 46,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों में निर्बाध रेल संपर्क स्थापित करेगी USBRL परियोजना

करीब 43,780 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 272 किलोमीटर लंबी USBRL परियोजना में 119 किलोमीटर के दायरे में फैली 36 सुरंगें और 943 पुल शामिल हैं. यह परियोजना कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच सभी मौसम में निर्बाध रेल संपर्क प्रदान करती है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में परिवहन को मजबूत करना और सामाजिक-आर्थिक एकीकरण को बढ़ावा देना है.

Just as God ruled in Heaven, so the Emperor, made in His image, should rule on earth and carry out his commandments Accordingly any kid can ride 13, foot rests could be adjusted. Notice the fuel hose that is rolled up that runs from the cam cover to the airbox.

Related Articles

Back to top button