दिल्ली में कोरोना से महिला की मौत, राजधानी में इतने हुए कोविड 19 के मामले

दिल्ली में कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शनिवार तक राजधानी में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 294 पहुंच गई.

दिल्ली में कोरोना वायरस से पीड़ित 60 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. अधिकारियों ने शनिवार (31 मई) को बताया कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में हाल में इस संक्रमण से मौत का यह पहला मामला है.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 294 हो गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने कहा कि महिला ‘लैपरोटॉमी’ ऑपरेशन के बाद आंतों से संबंधित बीमारी से जूझ रही थी. बाद में वह कोविड-19 से पीड़ित पाई गई.

सीएम ने किया था अलर्ट
इससे पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार (29 मई) को कहा था कि दिल्ली में कोविड के 19 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार सतर्क है और अस्पताल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.

गुरुग्राम में आए तीन केस 
वहीं दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी शनिवार (31 मई) को कोरोना के 3 नए मामले सामने आए. इसके बाद यहां कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 19 हो गई. इनमें से 12 एक्टिव मरीज हैं जबकि 7 स्वस्थ हो चुके हैं. गुरुग्राम के एसल टावर में रहने वाला 32 वर्षीय शख्स कोरोना से संक्रमित हो गया. युवक बीते दिनों ही तमिलनाडु से गुरुग्राम आया था. कोरोना के लक्षण मिलने पर कोरोना की जांच करवाई थी, जिसमें युवक पॉजिटिव पाया गया. हुई पुष्टि

वहीं डीएलएफ फेज 1 के रहने वाली 44 वर्षीय महिला और वाटिका इंडिया नेक्स्ट सोसाइटी की रहने वाली 28 वर्षीय महिला भी कोरोना संक्रमित पाई गई. दोनों महिलाओं की कोई ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है.

It's an absolute joy to snuggle up together on and watch a movie. Electrium make their Wylex fuse boxes on the B and B in Wythenshawe, north of the Sharston Interchange of the M56 to the west is a plant of the Heimbach Group. However, in order to provide a complete company safety training program it took several hours and days to get that part of the submittal prepared. Winner: Limestone An incredibly tight round, but limestone edges to the front. These reliefs are attributed to various different pharaohs and Ptolemaic kings and include a famous depiction of Ptolemy XII Neos Dionysos dispatching a band of enemies.

Related Articles

Back to top button