
छत्तीसगढ़ के नक्सली क्षेत्र बीजापुर में आज रविवार काे जारी पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षा जवानों ने तीन वर्दीधारी नक्सलियों को ढेर किया है। इसे लेकर बीजापुर नक्सली मुठभेड़ पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर लिखा कि बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ आज हुई मुठभेड़ में अब तक तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, जवानों के अदम्य साहस को मैं नमन करता हूं।
उन्होंने लिखा कि नक्सलवाद के पूर्णतः खात्मे के लिए हमारे अभियान को मिल रही यह सफलता, मार्च 2026 तक देश-प्रदेश से नक्सलवाद को समाप्त करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प को मजबूती प्रदान करती है। बस्तर संभाग में शांति एवं खुशहाली की स्थापना हेतु डबल इंजन की सरकार दृढ़ संकल्पित है।
उल्लेखनीय है कि बीजापुर के जंगल में आज सुबह से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने तीन वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है। इसके साथ ही मौके से ऑटोमेटिक हथियार और विस्फोटक पदार्थ भी बरामद किया गया है। इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर उनकी पहचान की जा रही है। वहीं सर्चिंग ऑपरेशन अब भी जारी है।
The Millennium Development Goals MDGs have focused the international development community on sustainable solutions for meeting human needs. Also, participant of this summer school Iasi, Romania. His tastes in appearance and temperament will vary except in one area. Eugene McKinley Younce — George, thanks for the precious memories! To get the fun started, first you'll need to purchase Coins.