हरियाणा में 3 दिन चलेगा विधानसभा सत्र, 13 नवंबर से होगी शुरुआत, नेता प्रतिपक्ष पर क्या बोले CM सैनी?

Haryana Assembly Winter Session: हरियाणा में 13, 14 और 18 नवंबर को विधानसभा सत्र चलने वाला है. वहीं सीएम सैनी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस सिर्फ झूठ बोलती है, झूठे वादे करती है.

Haryana Assembly Winter Session News: हरियाणा में विधानसभा सत्र तीन दिन तक चलने वाला है. बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में ये फैसला लिया गया है. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा 13, 14 और 18 नवंबर को विधानसभा सत्र होगा, राज्यपाल का अभिभाषण होगा और उस पर चर्चा होगी और हम कुछ विधेयकों के बारे में भी सोच रहे हैं. 

वहीं सीएम सैनी से पूछा गया कि अभी तक नेता प्रतिपक्ष का नाम फाइनल नहीं हो पाया है, भूपेंद्र सिंह हुड्डा दावा कर रहे हैं कि 13 नवंबर को सब पता चल जाएगा, इसपर उन्होंने कहा कि यह विपक्ष का मामला है कि वे विपक्ष के नेता के रूप में किसे चुनते हैं.

‘कांग्रेस सिर्फ झूठ बोलती है’
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने दावा किया कि महाराष्ट्र और झारखंड में बीजेपी की सरकार बनेगी. लोगों को प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा है. जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, बीजेपी को वहां समर्थन मिल रहा है. लोगों को पता है कि कांग्रेस सिर्फ झूठ बोलती है, झूठे वादे करती है, झूठ की पराकाष्ठा भी लांघ देती है. वो इतना झूठ बोलती है कि सामने वाले को, जिसको लाभ मिलने वाला होता है उसे भी लगता है इसमें (कांग्रेस) में झूठ हैं, इसके अंदर और कुछ नहीं है, ये खाली बातें कर रहे हैं. लेकिन, लोगों को पीएम मोदी की गारंटी पर विश्वास है, क्योंकि वो जो बोलते हैं, वो करते हैं और किया भी है. 

इसके अलावा पराली जलाने और किसानों के अन्य मुद्दे पर सीएम सैनी ने कहा कि हमारे यहां के किसान इतनी पराली नहीं जलाते, हमने किसानों को समझाया भी है. किसानों को जिन इंस्ट्रूमेंट्स की जरूरत है वो उन्हें उपलब्ध करवाए जाएंगे. वहीं दूसरी तरफ शीतकालीन सत्र को लेकर विपक्षी दलों ने मेगा प्लानिंग बनाई है. विपक्ष कई मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी को घेरने की तैयारी कर रहा है.

Related Articles

Back to top button