हरियाणा BJP में शामिल होंगे देवेंद्र बबली और सुनील सांगवान.

हरियाणा में विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद जेजेपी को लगातार झटके लग रहे है. अब टोहाना विधायक देवेंद्र बबली ने जेजेपी का साथ छोड़ दिया है जल्द ही वे बीजेपी में जा सकते हैं.

हरियाणा में जेजेपी के बागी विधायक देवेंद्र बबली और सुनील सांगवान सोमवार को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. देवेंद्र बबली टोहाना से विधायक और हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके हैं और हाल में जेजीपी से इस्तीफा दे चुके हैं. वो आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा जेल सुपरिटेंडेंट पद से इस्तीफा देने वाले सुनील सांगवान हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के पुत्र हैं. चरखी दादरी से चुनाव लड़ सकते हैं. चुनाव लड़ने के लिए ही सुनील सांगवान ने सर्विस से इस्तीफा दिया है.

इससे पहले जननायक जनता पार्टी के विधायक अनूप धानक और रामकरण काला भी पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं. लगातार एक के बाद एक इस्तीफे से पार्टी में खलबली मच गई है. देवेंद्र बबली ने अपने इस्तीफे के कारणों का खुलासा नहीं किया है. माना जा रहा है कि वे जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

देवेंदर सिंह बबली ने इस्तीफे में क्या लिखा?

जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला के नाम अपने इस्तीफे में देवेंदर सिंह बबली ने लिखा कि मैं टोहाना विधायक आपसे अनुरोध करता हूं कि मैं जननायक जनता पार्टी के सभी पदों/दायित्वों की जिम्मेदारी से इस्तीफा देता हूं. कृपया मेरा इस्तीफा मंजूर किया जाए. बता दें कि देवेंद्र बबली टोहना विधानसभा सीट से विधायक हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. जेजेपी-भाजपा सरकार में देवेंद्र बबली कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. जेजेपी नेताओं का इस्तीफा ऐसे समय में हो रहा है जब विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. तारीखों के ऐलान के बाद जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों से अपील करते हुए कहा था कि सभी लोग आपसी मन-मुटाव को भूल कर नई शुरुआत व नये मनोबल के साथ आगे बढ़ें.

Related Articles

Back to top button