बरेली में कांग्रेस नेता की बेटी से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली। दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। दोनों की तस्वीर और उनकी बाइक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जिसके आधार पर पुलिस तलाश कर रही है।
बिहारीपुर सिविल लाइंस निवासी प्रियांशा सक्सेना जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में लिपिक के पद पर तैनात हैं। वह रोज की तरह बेटे अयांश जौहरी को लल्ला मार्केट के पास स्कूल छोड़ने गई थीं। पौने आठ बजे वह बेटे को स्कूल गेट पर उतारकर जैसे ही आगे बढ़ीं कि झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के आवास के पास पीछे से बाइक पर आए दो लुटेरों ने उनके गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली। चेन में सोने का लॉकेट भी था।
बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की घटनाएं दोबारा शुरू हो गई हैं। कोहाड़ापीर इलाके में डीआईओएस दफ्तर की क्लर्क प्रियांशा सक्सेना के साथ शुक्रवार सुबह ऐसी ही वारदात हो गई। प्रेमनगर पुलिस मामला दर्ज कर पड़ताल कर रही है।
फुटेज के आधार पर हो रही तलाश
घटना के दौरान प्रियांशा बस शोर मचाती रह गईं और लुटेरे फर्राटा भरते हुए गलियों में गुम हो गए। परिजनों के साथ जाकर प्रियांशा ने प्रेमनगर थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज चेक की।
इसमें दो बदमाशों की तस्वीर और उनकी बाइक कैद हो गई। काली स्पलेंडर बाइक की नंबर प्लेट टूटी हुई थी। पीछे बैठे युवक की दाढ़ी थी और उसने चेक की शर्ट पहन रखी थी। आगे वाले युवक ने टीशर्ट पहन रखी थी, उसके सिर पर हेलमेट था।
पिता कांग्रेस नेता हैं-
प्रियांशा महानगर कांग्रेस प्रवक्ता व पीसीसी सदस्य योगेश जौहरी की बेटी हैं। योगेश के बड़े भाई का देहांत 31 अगस्त को हो गया था। उनके अस्थि विसर्जन के लिए वह हरिद्वार गए हैं। पति के निधन के बाद प्रियांशा अपने पिता के पास ही रहती हैं। इस घटना से कांग्रेसियों में भी रोष दिखा। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया कि कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को एसएसपी से मिलकर घटना का खुलासा करने की मांग करेगा।
यह भी पढ़ें – अपर्णा यादव को मनाने में जुटी BJP, योगी के मंत्री कर रहें हैं बात.