सीएम योगी ने संत रविदास के कार्यक्रम में किया सहभाग, बोले- उन्होंने सदैव कर्मों को महत्व दिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु रविदास जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कहा कि उन्होंने हमेशा ही कर्मों को महत्व दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत रविदास की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और उनकी पावन स्मृतियों को नमन किया।

उन्होंने कहा एक्स पर कहा कि संत शिरोमणि सद्गुरु रविदास जी महाराज ने सदैव कर्म को महत्व दिया। उनका मानना था कि, मन की शुद्धि आत्मिक शुद्धि का आधार है और आत्मा शुद्ध है तो दुनिया की सभी सिद्धियां आपके पास होंगी।

आज गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सहभाग कर उनकी पावन स्मृतियों को नमन किया। यूपी में रविदास जयंती के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

Related Articles

Back to top button