नए साल के मौके पर पूरे देश में उत्साह है. वहीं, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों के नाम खुला पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए उन्होंने लोगों को कुछ बातों की याद दिलाई है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नए साल पर प्रदेशवासियों के लिए खुला पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने वर्ष 2024 में किये गए कार्यों की बात कही है. कुछ बातों की याद दिलाई है. सीएम ने पत्र के जरिए बताया कि साल 2024 हमारे देश और प्रदेश के लिए अनेक उपलब्धियों और गर्व के क्षणों से भरा रहा है. प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है.
‘रामलला का दर्शन अविस्मरणीय अनुभव’
मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करना यह क्षण मेरे जीवन का अविस्मरणीय अनुभव था. ईआरसीपी (पीकेसी) लिंक परियोजना की सौगात, जिसका प्रदेशवासी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, हमें इस वर्ष प्राप्त हुई. देवास परियोजना का काम हाथ में लिया गया और यमुना जल समझौते ने शेखावाटी क्षेत्र के लोगों के दशकों के इंतजार को समाप्त किया है. ये परियोजनाएं हमारे प्रदेश के विकास और जल संकट के समाधान में मील का पत्थर साबित होंगी.
‘भर्ती माफिया तंत्र का अंत करने के लिए कठोर कदम’
सीएम ने अपने पत्र में लिखा है कि सरकार बनते ही हमने भर्ती माफिया तंत्र का अंत करने के लिए कठोर कदम उठाए और पेपरलीक के अभिशाप से युवाओं को मुक्ति दिलाई. हमने पेपरलीक मुक्त परीक्षाओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया. पहली बार भर्ती परीक्षाओं का 2 साल का कैलेंडर जारी कर, युवाओं को मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के माध्यम से रोजगार प्रदान किए. पेरिस पैरालंपिक में हमारे प्रदेश के आठ खिलाड़ियों ने भाग लिया और तीन पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया.
‘किसानों को मिली बढ़ी हुई किस्त’
सीएम ने लिखा है कि किसानों को सम्मान निधि की बढ़ी हुई किस्तें सीधे उनके खातों में स्थानांतरित की गईं. मातृवंदन योजना के तहत साढ़े चार लाख महिलाओं को सहायता, एक हजार नए आंगनबाड़ी केंद्र और बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू की गई. हमने 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा पूरा किया.
‘स्वास्थ्य क्षेत्र में नए मानदंड स्थापित किए’
भजनलाल शर्मा ने अपने पत्र में लिखा कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, माँ वाउचर योजना और रामाश्रय वार्ड की स्थापना से हमने स्वास्थ्य क्षेत्र में नए मानदंड स्थापित किए. राज्य सरकार ने 35 हजार जरूरतमंदों को जमीन के पट्टे दिए, 1 लाख 80 हजार घरों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की और 10 लाख परिवारों को पेयजल कनेक्शन दिए.