सड़क हादसों के पीड़ितों के लिए केंद्रीय मंत्री का एलान, मिलेगा 1.5 लाख रुपये तक का कैशलेस उपचार

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बड़ी घोषणा की है. गडकरी ने कैशलेस ट्रीटमेंट का ऐलान किया है चलिए जानते है पूरी डिटेल्स.

Nitin Gadkari

नितिन गडकरी ने की बड़ी घोषणा,सड़क हादसे में घायल का होगा.. 1.5 लाख रुपये तक कैशलेस इलाजनई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कैशलेस ट्रीटमेंट का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस को हादसे के 24 घंटे के अंदर सूचना दी जाती है,तो सरकार 1.5 लाख तक के इलाज का पूरा खर्च उठाएगी. इसके साथ ही हिट एंड रन के मामलों में भी पीड़ित परिवारों को दो लाख रुपये तक मुआवजा दिया जाएगा

योजना को लागू करने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) की होगी. उन्होंने कहा कि अगले संसद सत्र में मोटर वाहन संशोधन कानून पेश किया जाएगा. बता दें कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 14 मार्च, 2024 को सड़क दुर्घटना पीड़ितों को कैशलेस उपचार प्रदान करने के लिए पायलट योजना शुरू की थी. योजना को बाद में छह राज्यों में लागू किया गया और अब मार्च से इसे पूरे देश में लागू करने की तैयारी है.

गडकरी ने बताया कि 42वीं परिवहन विकास परिषद की बैठक में सड़क सुरक्षा प्राथमिकता में रही. बैठक में निर्णय लिया गया कि वाहन बनाने वाली कंपनी जो भी भारी वाहन यानी बस और ट्रक बनाएंगी, उसमें तीन सुरक्षा तकनीकें अनिवार्य से रूप से होंगी. माना जा रहा है कि यह तकनीकें ट्रक और बसों को ट्रेनों के ‘कवच’ सुरक्षा प्रणाली जैसी सुरक्षा दे सकती हैं.

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने बताया कि सड़क हादसों को रोकने के लिए भारी वाहनों में तीन तकनीकें अनिवार्य करने का निर्णय लिया है. इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और आटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम से दो वाहनों के टकराव को रोका जा सकता है, जबकि ड्राइवर ड्राउजीनेस सिस्टम अलर्ट ऐसा आडियो सिस्टम होगा यह भांप लेगा कि ड्राइवर को झपकी या आलस आ रहा है और ड्राइवर को सतर्क कर देगा.

Related Articles

Back to top button