विकसित भारत 2047 के तहत एनडीएमसी बजट में रहेगा विश्वस्तरीय सुविधाओं पर जोर

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 12 दिसंबर को पास किए जाने वाले बजट में नई दिल्ली की बुनियादी सुविधाओं को आधुनिक और विश्वस्तरीय बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में विकसित भारत@2047 के तहत नई दिल्ली इलाके का विकास करने पर जोर रहेगा। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 12 दिसंबर को पास किए जाने वाले बजट में नई दिल्ली की बुनियादी सुविधाओं को आधुनिक और विश्वस्तरीय बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

एनडीएमसी के अधिकारी बजट तैयार करने में जुटे हैं। इसमें बिजली, पानी और सीवर जैसी बुनियादी सेवाओं को उन्नत बनाने के लिए प्रावधान किए जाएंगे। इसी कड़ी में नई दिल्ली के नागरिकों को निर्बाध और उच्च गुणवत्ता की सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए स्मार्ट तकनीक व स्वचालित प्रणालियों विकसित किया जाएगा। बिजली आपूर्ति नियमित तौर पर देने के लिए स्मार्ट ग्रिड और ऊर्जा कुशल प्रणालियों को लागू किया जाएगा। पानी की बर्बादी को रोकने और हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए आधुनिक जलशोधन व वितरण प्रणालियां स्थापित की जाएंगी। सीवर प्रबंधन के लिए कचरा और सीवरेज के निपटान के लिए अत्याधुनिक तकनीक इस्तेमाल होगी। इसके पीछे स्वच्छता और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने की मंशा है।

सड़कों और सार्वजनिक स्थलों का सौंदर्यीकरण
नई दिल्ली की सड़कों, चौराहों और सार्वजनिक स्थलों को खूबसूरत व आधुनिक रूप देने के लिए बजट में अलग से धनराशि का प्रावधान किया गया है। प्रमुख मार्गों के लिए बेहतर निर्माण सामग्री का इस्तेमाल व स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम लगाने की योजना लाई जाएगी। वहीं, चौराहों का सौंदर्यीकरण करने की दिशा में प्रमुख चौराहों पर आधुनिक डिजाइन और हरियाली के साथ सजावट करने की योजना भी आएगी। इसी तरह पार्क और ओपन स्पेस विकसित होंगे। पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए नई हरित परियोजनाएं शुरू की जाएंगी, जिसमें पौधरोपण व ओपन स्पेस का बेहतर उपयोग शामिल होगा।

स्मार्ट तकनीक और डिजिटल इंडिया की झलक
बजट में स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के तहत तकनीकी नवाचारों पर भी ध्यान दिया जाएगा। स्मार्ट पोल, वाईफाई सक्षम सार्वजनिक स्थान और एकीकृत सेवा प्लेटफॉर्म को बढ़ावा देने की योजना है। स्मार्ट पोल पर सीसीटीवी कैमरे, वाईफाई हॉटस्पॉट और सार्वजनिक जानकारी के डिस्प्ले लगेंगे। बजट में सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की भी योजना है। स्थानीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यक्रम व फेस्टिवल आयोजित किए जाएंगे। सरकारी स्कूलों और अस्पतालों को स्मार्ट सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

सतत विकास पर ध्यान
बजट में सतत विकास लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए कई पर्यावरणीय और हरित पहल शामिल होगी। सार्वजनिक भवनों और संस्थानों में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा। कचरे के पृथक्करण और री-साइक्लिंग को प्राथमिकता दी जाएगी। बजट में आधुनिकता और नई दिल्ली की ऐतिहासिक विरासत को संतुलित रूप से विकसित करने की भी योजना होगी। ऐतिहासिक स्थलों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रमुख स्थलों को डिजिटल रूप से प्रचारित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button