लखनऊ: वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी, मुख्यमंत्री आवास में हुआ कार्यक्रम Veer Bal Diwas: वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) के अवसर पर मुख्यमंत्री कार्यालय में हुए कार्यक्रम में सीएम योगी शामिल हुए। धर्म की रक्षा के लिए साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह के सर्वोच्च बलिदान की स्मृति में वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) के अवसर पर हुए कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की। ऐतिहासिक समागम एवं श्री सहज पाठ सेवा (श्री अमृतसर) द्वारा 11,000 सहज-पाठ का आयोजन किया गया।
इस मौके पर सीएम योगी ने लोगों को संबोधित भी किया।
कार्यक्रम में सीएम योगी।