रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर ‘स्वर्ग’ की तरह सजी अयोध्या, आज सीएम योगी करेंगे अभिषेक

Ayodhya Ram Mandir: रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर 'स्वर्ग' की तरह सजी अयोध्या, आज सीएम योगी करेंगे अभिषेक

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला का अभिषेक किया गया था, जिसे पूरी दुनिया ने देखा था. इस बार यह अद्भुत दृश्य 11 जनवरी को मनाया जा रहा है. अयोध्या में भगवान श्री रामलला के भव्य मंदिर में स्थापित मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली सालगिरह मनाने के लिए भक्त काफी खुश नजर आ रहे हैं. लेकिन इसकी तिथि को लेकर काफी असमंजस था, क्योंकि पिछले साल 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी, जिसे पूरी दुनिया ने देखा था. इस बार भी उनकी प्राण प्रतिष्ठा बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है. लेकिन यह आज यानी 11 जानवरी को मनाई जाएगी. इसे लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एक सूचना भी जारी कर चुका हैं. जिसके तहत रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ 22 जनवरी को नहीं, बल्कि 11 जनवरी 2025 को मनाने की बात कही गई थी. 

22 नहीं 11 जनवरी को मनाई जाएगी  प्राण प्रतिष्ठा की सालगिरह 

इस आयोजन को धूमधाम से मनाने की सबी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. एक तरफ महाकुंभ से सजी अयोध्या नगरी का अलग ही रंग है. उस पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ ने इसे सोने पर सुहागा बना दिया है. रामलला मंदिर के श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के हवाले से बताया गया कि भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या धाम में मंदिर की स्थापना का एक वर्ष पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी विक्रम संवत 2001 को 11 जनवरी को पूरा हो जाएगा. यह भी बताया गया कि 11 जनवरी से शुरू हो रहे समारोह में इस बार सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे. वह गर्भगृह में जाकर रामलला का अभिषेक करेंगे. और उन्हें पीतांबरी पहनाएंगे. जो दिल्ली से तैयार होकर आई है. इसकी बुनाई और कढ़ाई सोने और चांदी के धागों से की गई है.

क्यों है तारीख में बदलाव?

यह बदलाव हिंदू पंचांग के अनुसार त्योहारों की तारीखों के बदलने के कारण हुआ है. पिछले साल प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ल द्वादशी के दिन हुई थी, जो 22 जनवरी को पड़ रहा था. इस  बार यह तिथि 11 जनवरी को पड़ी है, इसलिए इसी दिन प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाई जाएगी. इसलिए इसे प्रतिष्ठा द्वादशी भी कहा जा रहा है.

क्यों है यह दिन खास?

इस दिन रामलला की  प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ  मनाने का एक धार्मिक महत्व भी है. माना जाता है कि पौष शुक्ल द्वादशी का दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. इसलिए इस साल   राम मंदिर में 11, 12 और 13 जनवरी को मंदिर में भव्य उत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसमें पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और अन्य धार्मिक कार्यक्रम शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि इस अवसर पर करीब 110 VIP के शामिल होने की सूचना है. 

क्या क्या होंगे कार्यक्रम

11 जनवरी यानी आज समारोह का शुभारंभ रामलला के अभिषेक से होगा. सुबह 10 बजे से रामलला के पूजन और अभिषेक का सिलसिला शुरू होगा. उसके बाद प्रतिष्ठा द्वादशी पर भी रामलला का अभिषेक पंचामृत, सरयू जल आदि से किया जाएगा. अभिषेक-पूजन के बाद ठीक 12:20 बजे रामलला की महाआरती होगी. वहीं, अंगद टीला स्थल पर भी एक जर्मन हैंगर टेंट लगाया गया है, जिसमें 5,000 लोगों तक की मेजबानी की जा सकती है. आम लोगों को भव्य कार्यक्रमों को देखने का अवसर मिलेगा, जिसमें मंडप और यज्ञशाला में प्रतिदिन आयोजित होने वाले शास्त्रीय सांस्कृतिक प्रदर्शन, अनुष्ठान और राम कथा प्रवचन शामिल हैं. बता दें कि पिछले साल 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मंदिर में भगवान श्री राम के बाल रूप ‘रामलला’ की प्राण प्रतिष्ठा की गयी थी.

Related Articles

Back to top button