राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास के निधन पर पीएम मोदी दु:खी, बोले- ‘श्री राम की सेवा में समर्पित…’

अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी को बीती तीन फरवरी को ब्रेन हेमरेज के बाद लखनऊ पीजीआई के एचडीयू में एडमिट कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास के निधन पर शोक जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठानों और शास्त्रों के ज्ञाता रहे महंत जी का पूरा जीवन श्रीराम की सेवा में समर्पित रहा. 

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा, ‘राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास जी के देहावसान से अत्यंत दुख हुआ है. धार्मिक अनुष्ठानों और शास्त्रों के ज्ञाता रहे महंत जी का पूरा जीवन भगवान श्री राम की सेवा में समर्पित रहा. देश के आध्यात्मिक और सामाजिक जीवन में उनके अमूल्य योगदान को हमेशा श्रद्धापूर्वक स्मरण किया जाएगा. ईश्वर से प्रार्थना है कि शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों एवं अनुयायियों को संबल प्रदान करे. ओम शांति!’

Related Articles

Back to top button