राजस्थान में बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का वसुंधरा राजे के घर जाकर मिलना कई सियासी संकेत दे रहा है. इस मुलाकात के बाद से राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं.
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) से मुलाकात करने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) सिविल लाइन आवास पर पहुंच गए हैं. 31 जनवरी से शुरू होने वाले राजस्थान बजट सत्र से पहले इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. बीजेपी के दिग्गज नेताओं की इस मीटिंग को देखते हुए मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चाएं भी जोर पकड़ने लगी हैं. कहा जा रहा है कि भजनलाल सरकार इस हफ्ते के आखिर तक कैबिनेट एक्सपेंशन पर कोई बड़ा फैसला ले सकती है.
इन नेताओं की हो सकती है वापसी
अगर ऐसा होता है तो राजस्थान के कुछ बड़े और सक्रिय नेताओं को पॉलिटिकल अपॉइंटमेंट देकर एडजस्ट किया जा सकता है. इनमें सबसे बड़ा नाम कालीचरण सराफ और श्रीचंद कृपलानी का हो सकता है. क्योंकि ये दोनों ही नेता अनुभवी हैं और वसुंधरा राजे सरकार में मंत्री भी रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, भजनलाल मंत्रिमंडल में इन्हें जगह मिल सकती है.
बजट सत्र के बाद भी मंत्रिमंडल विस्तार संभव
हालांकि राजस्थान सरकार के विश्वसनीय सूत्रों ने यह भी कहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार बजट सत्र के बाद भी हो सकता है. ऐसा इसीलिए क्योंकि बजट सत्र में विभाग के संबंधित मंत्री से सवाल-जवाब होते हैं. ऐसे में नए मंत्री शपथ ग्रहण के बिना उन सवालों के जवाब नहीं दे पाएंगे. इसीलिए भजनलाल सरकार मंत्रिमंडल विस्तार बजट सत्र के बाद भी कर सकती है.
दिल्ली में पीएम मोदी से मिली थीं वसुंधरा राजे
माना जा रहा है कि इस बार भजनलाल मंत्रिमंडल में वसुंधरा राजे गुट के नेताओं को जगह मिल सकती है. दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वसुंधरा राजे की मुलाकात और फिर अब सीएम शर्मा का राजे से मिलने जाना इसके संकेत दे रहा है. कुछ दिनों पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने दिल्ली जाकर दूसरी बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी. तभी से मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हैं. ऐसे में ये मुलाकात काफी मायने रखती है.