राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ से फिर कांपेंगे लोग, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान में मंगलवार से नया पश्चिमी विक्षोभ बनने की संभावना है, जिसके चलते 10 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.  राजस्थान में पिछले साल दिसंबर से पड़ रही कड़ाके की ठंड ने जनवरी में भी लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. सुबह से लेकर रात तक कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ( IMD) का अनुमान है कि नए पश्चिमी विक्षोभ ( Western Disturbance)के चलते राज्य में मौसम का मिजाज बदलेगा. फिलहाल शीतलहर (Cold wave) से लोग बुरी तरह बेहाल हैं. जवाई बांध रहा सोमवार को सबसे ठंडा

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम आमतौर पर शुष्क रहा. राज्य के कई इलाकों में लगातार घना कोहरा छाया रहा. इस दौरान राज्य में सबसे अधिक तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस डूंगरपुर (AWS) में दर्ज किया गया. जबकि राज्य में सबसे कम तापमान पाली के जवाई बांध में 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

अन्य जिलों का न्यूनतम तापमान 

इसके अलावा जैसलमेर और गंगानगर में 8.9 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 9.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 9.3 डिग्री सेल्सियस और अलवर में 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा.

नए पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मंगलवार का तापमान

इसके अलावा अगर मंगलवार यानी आज के ताजा मौसम अपडेट की बात करें तो प्रदेश में पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के जिलों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन शाम के बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ बनने की उम्मीद है, जिसके चलते मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

दो दिन 22-23 को बारिश की संभावना

मौसम केंद्र के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण 22 जनवरी को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर संभाग (भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर) और पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग (बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़) में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. 23 जनवरी को भी बारिश की संभावना है. बारिश के कारण राजस्थान के तापमान में और कमी आने की संभावना है. इससे प्रदेश में कड़ाके की ठंड और बढ़ेगी। मौसम विभाग की मानें तो जनवरी में भी राजस्थान के लोगों को सर्दी से राहत मिलने की संभावना कम है.

Related Articles

Back to top button