जयपुर में रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन हुआ। इसमें राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान को जल्द ही नई युवा और खेल नीति मिलेगी।
12 दिसंबर को जयपुर में रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन किया गया। इसमें सीएम भजनलाल ने खिलाड़ियों के साथ दौड़ लगाई। साथ ही राजस्थान को नई युवा और खेल नीति देने की घोषणा की है।
राजस्थान सरकार प्रदेश में नई युवा और खेल नीति लाने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही ओलिंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों के लिए विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करने की भी घोषणा की गई है जिसमें विश्वस्तरीय कोच खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह घोषणा गुरुवार को जयपुर के अमर जवान ज्योति पर आयोजित रन फॉर विकसित राजस्थान रैली के दौरान की।
मुख्यमंत्री और खेल मंत्री ने लगाई दौड़
इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खेल मंत्री और प्रदेशभर से पहुंचे युवाओं के साथ दौड़ लगाकर की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में खेल सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए 15,000 करोड़ रुपए के समझौतों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इनसे प्रदेश के युवाओं और खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
खेलो इंडिया राष्ट्रीय यूथ गेम्स 2026 की मेजबानी की तैयारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में खेलो इंडिया राष्ट्रीय यूथ गेम्स 2026 के आयोजन की योजना बनाई जा रही है। इससे ना केवल खिलाड़ियों और खेल का विकास होगा, बल्कि पर्यटन और इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी बढ़ावा मिलेगा।
ओलिंपिक के लिए टॉप खिलाड़ियों को तैयार करने का लक्ष्य
शर्मा ने बताया कि सरकार प्रदेश के शीर्ष 50 खिलाड़ियों को ओलिंपिक के लिए तैयार करेगी। इसके लिए बेहतरीन कोच और इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया जाएगा। जयपुर में एक्सीलेंस फॉर स्पोर्ट्स सेंटर की स्थापना की जाएगी, जिससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा।
महाराणा प्रताप विश्वविद्यालय की स्थापना
खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए सरकार महाराणा प्रताप विश्वविद्यालय की स्थापना करेगी। यहां से प्रशिक्षित कोच जिला स्तर पर खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय ट्रेनिंग देंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हर साल 12 दिसंबर को रन फॉर विकसित राजस्थान का आयोजन होगा। इस दौरान प्रदेश के युवा विकास की दौड़ में शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पेरिस और एशियाई गेम्स में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनके योगदान की सराहना की। यह घोषणा राजस्थान को खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। नई नीति के लागू होने से प्रदेश में खेल और युवा विकास को नई दिशा मिलेगी।