राजस्थान में शीतकालीन अवकाश के बाद स्कूलें खुलने जा रही है. लेकिन कई जिलों में शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है.
राजस्थान में जबरदस्त शीतलहर देखी जा रही है. प्रदेश में दो दिनों में कई शहरों का तापमान गिरा है. हालांकि कुछ जगहों पर तापमान में बढ़ोतरी भी हुई है. मौसम विभाग ने घने कोहरे की वजह से येलो अलर्ट जारी किया है. यह पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच तापमान गिरने की वजह से स्थानीय प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. जिसके बाद स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है.
दौसा में 7 जनवरी की छुट्टी का ऐलान
दौसा में तापमान इन दिनों 10 डिग्री तक पहुंच गया है. जबकि यहां शीतलहर का भी प्रभाव देखा जा रहा है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने नौनिहालों की सुरक्षा के लिए स्कूल बंद करने का ऐलान किया है. दौसा के जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार ने सोमवार (6 जनवरी) को एक आदेश जारी किया जिसमें कहा गया है. दौसा जिले में एक दिन शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गईहै. इसके तहत कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 के बच्चों के स्कूलों को 7 जनवरी को स्कूलों में छुट्टी करने का आदेश जारी किया गया है.
भरतपुर में 7 से 9 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी
भरतपुर में शीतलहर का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग के अनुसार यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही अगले 4-5 दिन में अधिकांश भागों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री गिरावट की संभावना है. इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने 1 से 8वीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. इसके तहत 7 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है. वहीं आदेश में कहा गया कि आदेश का उल्लंघन करने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
धौलपुर में भी 7 से 9 जनवरी तक स्कूल में छुट्टी
धौलपुर स्थानीय प्रशासन ने भी कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए छुट्टी का आदेश जारी किया है. जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर कहा है कि कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों के स्कूल को 7 जनवरी से 9 जनवरी तक बंद किये जाएं.
कोटा में भी 9 जनवरी तक स्कूल बंद
जिला कलेक्टर ने कोटा में भी 1 से 8वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल को बंद करने का आदेश दिया है. आदेश में कहा गया है कि आगामी 9 जनवरी तक स्कूल को में छु्ट्टी घोषित की जाती है.
आपको बता दें, 25 दिसंबर को राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था. जबकि 6 जनवरी से स्कूल खुलने का आदेश जारी किया गया था. ऐसे में प्रदेश में कई जगहों पर स्कूल खुल गए हैं. लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा शीतलहर को लेकर स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया जा रहा है.