एसीबी टीम ने कोहला टोल नाका के पास कार्रवाई करते हुए कार में सवार केंद्रीय सहकारी बैंक लि. के मुख्य प्रबंधक से 8.50 लाख रुपए की संदिग्ध राशि जब्त की. राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में बीती रात हनुमानगढ़ जिले में एक एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक बड़ी कार्रवाई की. यहां एसीबी ने बैंक मैनेजर की कार से 8.50 लाख रुपए जब्त किए. मिली जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ एसीबी की टीम ने शुक्रवार देर रात को हनुमानगढ़ टाउन क्षेत्र में कोहला टोल नाका के पास कार्रवाई करते हुए कार में सवार केंद्रीय सहकारी बैंक लि. के मुख्य प्रबंधक से 8.50 लाख रुपए की संदिग्ध राशि जब्त की. मैनेजर से संदिग्ध राशि जब्त कर लिया गया.
एसीबी की कार्रवाई के दौरान जैसे ही टोल नाका पर टीम ने घेराबंदी कर कार को रोका अफरा तफरी का माहौल बन गया, इस दौरान आरोपित मुख्य प्रबंधक ने भागने का भी असफल प्रयास किया.
कमीशन और रिश्वत की राशि ले जाने की मिली थी सूचना
एसीबी हनुमानगढ़ को सूचना मिली थी कि केंद्रीय सहकारी बैंक लि. के मुख्य प्रबंधक संजय शर्मा क्रय विक्रय सहकारी समितियों के अन्न भंडारण योजना में गोदामों की स्वीकृति बाबत कमीशन और अन्य रिश्वत की राशि एकत्र कर नोहर रावतसर क्षेत्र से हनुमानगढ़ आ रहा है.