Ashok Gehlot News: अशोक गहलोत ने कहा कि काफी समय से मेरी गॉल ब्लैडर की सर्जरी होनी थी जो अनेक व्यस्तताओं के कारण नहीं हो पाई. आप सभी की दुआओं से कल यह सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई.
Ashok Gehlot Health News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गॉल ब्लैडर की सफल सर्जरी हुई. कांग्रेस नेता गहलोत का शनिवार को ऑपरेशन किया गया, जिसकी उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी. उन्होंने कहा, मेरी गॉल ब्लैडर की सर्जरी हुई हैं, जिस वजह से मैं कुछ दिन रेस्ट पर रहूंगा.
अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेट फार्म एक्स पर ट्वीट कर कहा, “काफी समय से मेरी गॉल ब्लैडर की सर्जरी होनी थी जो अनेक व्यस्तताओं के कारण नहीं हो पाई. आप सभी की दुआओं से कल यह सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई. डॉक्टरों की सलाह के अनुसार मैं कुछ दिन रेस्ट पर रहूंगा इस कारण आपसे मुलाकात नहीं हो सकेगी. जल्द ही आपके बीच में उपस्थित हो जाउंगा.”
इससे पहले साल 2019 में अशोक गहलोत का मुंबई के एक अस्पताल में हर्निया का सफल ऑपरेशन किया गया था. जिसकी जानकारी भी गहलोत ने सोशल मीडिया पर थी.
सर्जरी से एक दिन पहले BJP पर बोला हमला
वहीं सर्जरी से एक दिन पहले अशोक गहलोत ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर बोला. बता दें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उद्योग वाणिज्य राज्यमंत्री केके विश्नोई ने 10 जनवरी बालोतरा स्थित पचपदरा रिफाइरी का दौरा किया था. इस दौरान विश्नोई ने कहा था कि अप्रैल तक रिफाइनरी का बड़ा हिस्सा शुरू हो सकता है.
इसके बाद गहलोत ने एक्स पर लिखा, “देखिए एक साल बर्बाद और कर दिया, इनको चाहिए था सरकार बनते ही, रिफाइनरी जब मैं गया था वहां पर रिव्यू करने के लिए तब वादा किया था कि हम 31 दिसंबर 24 तक पूरा कर देंगे, अब ये कह रहे हैं एक महीना दो महीना, अच्छी बात है अगर आ जाए एक दो महीने के अंदर तो हमें खुशी होगी क्योंकि पांच साल तो बर्बाद कर दिए पहले इन्होंने.”