उत्तर प्रदेश में अब दिन ब दिन मौसम में बदलाव आ रहा है।
। राजधानी लखनऊ में सर्दी की पहली बारिश हो रही है। जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग से शीतलहर के संकेत मिल रहे हैं और मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। विभाग ने कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। पश्चिमी यूपी, दक्षिण व बुंदेलखंड में बारिश हो सकती है। बारिश के बाद प्रदेश में गलन भरी ठंड और ठिठुरन बढ़ेगी।
सर्दी में उछाल और पश्चिमी विक्षोभ का असर
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार से प्रदेश में ‘पुरवाई’ का असर दिखाई देगा, जिससे रात के तापमान में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, 28 दिसंबर के बाद सर्दी में और भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के बाद, 26 से 28 दिसंबर के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे क्रिसमस के बाद प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
दो दिनों तक चलेगा बारिश का दौर
सोमवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे और धूप नहीं निकली। मौसम विभाग के अनुसार 26 दिसंबर से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है। अनुमान है कि बारिश का यह दौर दो दिनों तक चलेगा जिससे दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी। साथ ही पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है।
इसके साथ ही बर्फीली हवाएं ठिठुरन को और अधिक कर सकती हैं। वहीं, रविवार को अयोध्या में 6 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया। कानपुर में पारा 6.5 डिग्री और मेरठ-मुजफ्फरनगर में 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दिन में सबसे ज्यादा तापमान प्रयागराज में 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा। राजधानी लखनऊ में मौसम में बदलाव की शुरुआत हो गई है।