यूपी में कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के लिए होगी परीक्षा! इन 10 सवालों का देना होगा जवाब

यूपी कांग्रेस की प्रदेश और जिला इकाई भंग है, इसलिए नए लोगों के गठन और चयन का काम चल रहा है. प्रदेश को छह जोन में बांटकर समीक्षा की जा रही है. हर जोन के जिलों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

यूपी में कांग्रेस 2027 के चुनाव के लिये कमर कस रही है. इसके लिये पार्टी संगठन को नए तरीके से मजबूत करने में लग गई है. यह सब नई कार्यकारिणी गठित करने के लिए किया जा रहा है. नेताओं की रैंकिंग उनसे सवालों के सही जवाब पर आधारित होगा. जिलाध्यक्ष जिसे बनना होगा उसे कम से कम 10 सवालों के जवाब देने होंगे. इस परीक्षा में सबसे ज्यादा नंबर हासिल करने के बाद सियासी पकड़ का आकलन किया जाएगा. इसके बाद जिलाध्यक्ष बनेंगे.

कांग्रेस की प्रदेश और जिला इकाई भंग है, इसलिए नए लोगों के गठन और चयन का काम चल रहा है. प्रदेश को छह जोन में बांटकर समीक्षा की जा रही है. हर जोन के जिलों के जिलाध्यक्ष और शहर अध्यक्ष के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आवेदकों को बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय के समक्ष 10 सवालों के जवाब देने होंगे. 

इन सवालों का देना होगा जवाब
दूसरे चरण में इन दोनों के बीच से ही संबंधित जिले और शहर के जातीय समीकरण और स्वीकार्यता के आधार पर जिलाध्यक्ष और शहर अध्यक्ष तय होगा. इसके पीछे रणनीति है कि पार्टी में किसी तरह का असंतोष न होने पाए और कोई आरोप भी ना लग पाये. पार्टी का नया संगठन 2027 के विधानसभा चुनाव के लिहाज से काफी अहम होने जा रहा है, लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी विधानसभा चुनाव में भी अपनी खोई हुई जमीन तलाशने की कोशिश करेगी.

Related Articles

Back to top button