दिल्ली के सीएम को लेकर बीजेपी में क्या चल रहा है? नए मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल पर क्या है ताजा अपडेट?

 दिल्ली चुनाव के नतीजे आने के एक हफ्ते बाद भी सीएम फेस को लेकर स्थिति साफ नहीं. हालांकि अगले दो दिनों के भीतर केंद्रीय नेतृत्व दिल्ली को लेकर केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर देगा. दिल्ली विधानसभा के नतीजे को आए करीब एक हफ्ते का वक्त हो गया है, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है. दिल्ली में सीएम फेस को लेकर अब जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक अगले एक हफ्ते के भीतर दिल्ली का नया मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के साथ शपथ ले लेगा.

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले तीन दिनों से देश के बाहर हैं, इसी के चलते दिल्ली के सीएम को लेकर बीजेपी के आला नेताओं के बीच चर्चा नहीं हो पा रही थी. लेकिन अब जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र देश वापस पहुंच रहे हैं उम्मीद इस बात की है कि अगले दो दिनों के भीतर दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बीजेपी के आला नेतृत्व के बीच चर्चा हो जाएगी.

कब होगी केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति?

सामने आ रही जानकारी के मुताबिक अगले दो दिनों के भीतर बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व दिल्ली को लेकर केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर देगा. पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के एक-दो दिनों के दौरान दिल्ली में विधायक दल की बैठक बुलाकर विधायक दल के नेता को चुनने की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे.

जानकारी ये भी निकल के सामने आ रही है कि मुमकिन है कि दिल्ली के नए मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के साथ 19 या 20 फरवरी को शपथ लें. हालांकि यह कुछ हद तक नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री के ऊपर भी निर्भर करेगा कि वह किस दिन और किस मुहूर्त में शपथ लेना चाहते हैं, लेकिन फिर भी उम्मीद यही जताई जा रही है कि 19 या 20 फरवरी को दिल्ली को नया मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल मिल सकता है.

Related Articles

Back to top button