यात्रियों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा निजात,  गुरुग्राम-फरीदाबाद के बीच तीन बनेंगे फ्लाईओवर

ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए गुरुग्राम-फरीदाबाद स्टेट हाईवे पर घाटा मोड़, खुशबू चौक डीएलएफ और पाली चौक क्रशर जोन में तीन फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने बताया कि कंसल्टेंट ने इस परियोजना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली है।

पीडब्ल्यूडी विभाग जल्द ही सभी औपचारिकताएं पूरी कर आगे की मंजूरी के लिए हरियाणा सरकार को भेजेगा। अधिकारियों ने बताया कि परियोजना पूरी होने के बाद राज्य के दो प्रमुख जिलों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। गौरतलब है कि फरीदाबाद से हर दिन हजारों लोग काम के लिए गुरुग्राम आते हैं। हर दिन 50,000 से अधिक यात्रियों को ट्रैफिक जाम के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है, खासकर फरीदाबाद रोड पर घाटा मोड़, बंधवारी रेड लाइट और पाली चौक पर।

राज्य सरकार गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड को जाम मुक्त बनाने की योजना पर काम कर रही है। हाल ही में कंसल्टेंट के साथ हुई बैठक में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी डीपीआर को अंतिम रूप देने के लिए तैयार हैं। हालांकि कंसल्टेंट ने कहा कि फ्लाईओवर के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की जरूरत होगी।

पीडब्ल्यूडी ने कंसल्टेंट से तीनों जगहों पर कितनी जमीन की जरूरत होगी समेत अन्य जानकारी मांगी है। फिलहाल गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड चार लेन की सड़क है। पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता चरणदीप सिंह ने बताया कि तीनों फ्लाईओवर को लेकर कंसल्टेंट से चर्चा हुई है। जल्द ही डीपीआर को अंतिम रूप देकर मंजूरी के लिए राज्य सरकार को भेजा जाएगा। इन फ्लाईओवर के निर्माण पर करीब 35 से 40 करोड़ रुपये खर्च आ सकते हैं।

Related Articles

Back to top button