महाकुंभ में भगदड़ को लेकर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि यह कोई बड़ी घटना नहीं थी, इसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है. महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर एक ओर विपक्ष यूपी सरकार पर हमलावर है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी डैमेज कंट्रोल में जुटी हुई है. महाकुंभ में भगदड़ को लेकर जब मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये कोई बहुत बड़ी घटना नहीं है. उन्होंने कहा इस घटना को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए हेमा मालिनी ने कहा, “हम भी कुंभ गए, हमने अच्छे से स्नान किया था. ये सही है कि घटना हुई है, लेकिन ये कोई इतना-बड़ा भी नहीं हुआ था. इतना बड़ा है क्या है वो मुझे नहीं मालूम है. इसे ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा है. इसे सही तरीके से मैनेज कर लिया गया है. बहुत भीड़ आ रही है, इसलिए उसे मैनेज करना कठिन है.”
उनसे जब पूछा गया कि अखिलेश यादव कह रहे हैं कि महाकुंभ में सेना लगा देनी चाहिए तो इस पर हेमा मालिनी ने कहा कि उनका तो काम है ऐसा कहना. बहुत अच्छे से संभाल रहे हैं. इतने लोग आ रहे हैं कि उन्हें मैनेज नहीं करना कठिन हैं.