बजट से पहले वित्त मंत्री की साड़ी का रंग क्यों बना चर्चा का विषय, क्या है इसका बजट कनेक्शन

 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को सुबह 11 बजे संसद में आम बजट पेश करेंगी. बजट पेश करने से पहले वह वित्त मंत्रालय पहुंचीं, जहां इस बार उनकी साड़ी का रंग चर्चा का विषय बन गया. 1 फरवरी का दिन देश के 145 करोड़ लोगों के लिए बेहद खास होने वाला है. आज यानी शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala sitharaman) आठवां आम बजट पेश करने जा रही हैं. वह सुबह 11 बजे संसद के सामने बजट पेश करेंगी. देश के लोगों की निगाहें इस दिन उनके पहले लुक पर टिकी हैं. क्योंकि कई बार इससे बजट में आने वाली राहत के बारे में कुछ संकेत मिलते हैं. वित्त मंत्री सुबह करीब 8.50 बजे वित्त मंत्रालय पहुंचीं। उनसे पहले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी मंत्रालय पहुंच चुके थे.

 क्रीम रंग की साड़ी में वित्त मंत्री की पहली झलक 

इस बार भी बजट के दिन उनके पहले लुक पर सबकी निगाहें टिकी रहीं. वह हमेशा भारतीयता के रंग में रंगी पारंपरिक साड़ी में नजर आती हैं. ऐसे में इस बार उनकी सादगी में क्या खास होगा, इस पर सबकी निगाहें टिकी रहीं. अक्सर सभी को इंतजार रहता है कि इन कढ़ाईदार धागों में किस राज्य की कहानी छिपी है. इसका खुलासा करते हुए वित्त मंत्री की पहली झलक ने सभी को चौंका दिया. क्योंकि इस बार वित्त मंत्री ने क्रीम रंग की साड़ी पहनी थी, जिसमें बुनकरों की मेहनत और कारीगरों का हुनर ​​साफ झलक रहा था.

2024 के बजट में सफेद रंग को था चुना 

कहा जाता है कि बजट के दिन वित्त मंत्री अक्सर जो साड़ी पहनती हैं, उसमें कोई खास संदेश छिपा होता है. रंगों का संयोजन उनकी समझदारी और व्यावहारिकता को दर्शाता है. 2024 के सातवें और पूर्ण बजट में उन्होंने सफेद रंग चुना जो शांतिपूर्ण और सुकून देने वाला माना जाता है. इस दौरान उन्होंने अपने लुक को बेहद सरल, स्वाभाविक और साधारण रखा. सोने की चेन-पेंडेंट, चूड़ियां और बिंदी के साथ सशक्त महिला का लुक सुर्खियों में रहा.

क्या कहता है क्रीम रंग 

क्रीम रंग, सफ़ेद रंग का एक हल्का शेड है जिसमें पीले रंग की मिलावट होती है. यह एक सुखदायक रंग है जो आराम और शान का प्रतीक है. क्रीम रंग का इस्तेमाल, कला, इंटीरियर डिज़ाइन, और फैशन में किया जाता है. इसे मासूमियत और सौम्यता का परिचायक भी माना जाता है. 

Related Articles

Back to top button