नोएडा के सेक्टर 16ए फिल्मसिटी में तेज रफ्तार बस दीवार तोड़ते हुए बिजलीघर में जा घुसी. इस हादसे में बस की चपेट में एक बाइक और टैक्सी आ गई. बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस को जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में ले लिया है. नोएडा के सेक्टर-16ए फिल्मसिटी में मंगलवार शाम तेज रफ्तार बस अनियंत्रित हो गई और दीवार से जाकर टकरा गई. इसके बाद दीवार टूटी तो बस बिजलीघर में घुस गई, जहां एक बाइक सवार चपेट में आ गया. इस हादसे में 40 वर्षीय बाइक सवार घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. नोएडा पुलिस के अनुसार, बस फिल्मसिटी की पार्किंग के सामने से गुजर रही थी, तभी अचानक बस बेकाबू हो गई और दीवार तोड़ते हुए बिजलीघर में जा घुसी. इस दौरान वहां खड़ी एक टैक्सी और एक बाइक चपेट में आ गई. इस दौरान बाइक घायल हो गया, जिसकी पहचान शंभू के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है. घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया. पुलिस का कहना है कि शंभू की हालत फिलहाल स्थिर है. उसका इलाज चल रहा है.