NSA अजीत डोभाल का पाकिस्तान से जुड़ा एक किस्सा काफी प्रचलित है। वो पाकिस्तान की गलियों में कई सालों तक मुसलमान बनकर रहे थे। 20 जनवरी 1945 को जन्मे भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल का आज जन्मदिन है। अजीत डोभाल तमाम एशियाई देशों में सफल जासूस के रूप में जाने जाते हैं। वो देश के केंद्रीय शासन में भी शक्तिशाली शख्स माने जाते हैं। पाकिस्तान से जुड़ा एक किस्सा उनका काफी प्रचलित है। वो पाकिस्तान की गलियों में कई सालों तक मुसलमान बनकर घूमे थे।
पाकिस्तान में जासूस बनकर रहें
दरअसल, अजीत डोभाल 7 सालों तक पाकिस्तान में भारत का जासूस बनकर रहे थे। इस दौरान उन्होंने खुद को एक मुसलमान के रूप में ढाल लिया था और किसी को इस बात की भनक नहीं लगने दी कि वो एक भारतीय हैं और हिंदू धर्म से हैं। हालांकि, एक मोड़ ऐसा आया जब पाकिस्तान में उनकी पोल खुल गई थी।
लाहौर का वो किस्सा जब खुली पोल
अजीत डोभाल के मुताबिक, जब वो लाहौर के एक मुस्लिम इलाके में रहा करते थे, जहां एक बहुत बड़े औलिया की मजार है। वो वहां से गुजर रहे थे, तभी उन्हें एक बहुत ही आकर्षक व्यक्ति ने बुलाया, जो दिखने में मुसलमान था। उसकी बहुत लंबी और सफेद दाढ़ी थी। अजीत डोभाल ने बताया कि वो उसके पास गए, तो उसने कहा- तुम हिंदू हो। इस पर अजीत डोभाल ने कहा- नहीं, मैं मुसलमान हूं।
जब शख्स ने बताया डोभाल का धर्म
उस शख्स ने कहा- तुम झूठ बोल रहे हो, तुम हिंदू हो। डोभाल ने फिर से इंकार कर दिया। उसने फिर कहा- मैं जानता हूं कि तुम हिंदू हो, क्योंकि तुम्हारे कान छेदे हुए हैं। इस पर अजीत डोभाल ने कहा- मैं बाद में कन्वर्ट हुआ हूं। फिर उस शख्स ने कहा- नहीं तुम कन्वर्ट नहीं हुए हो। उस शख्स ने डोभाल को सलाह दी कि वह प्लास्टिक सर्जरी करवा लें, नहीं तो यहां दिक्कत हो जाएगी। इसके बाद डोभाल ने प्लास्टिक सर्जरी करवा ली थी। हालांकि, अभी भी उनके कान में हल्का छेद दिखता है।