पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। पहाड़ों में होने वाली बर्फबारी के चलते पंजाब सहित पड़ोसी राज्यों के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ केन्द्र द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य के कई जिलों का अधिकतम तापमान 26 डिग्री रिकार्ड हुआ है जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक गिर चुका है जिसके चलते ठंड बढ़ने लगी है।
इसी तरह से अगले 1-2 दिनों तक तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी। वहीं, मौसम विभाग द्वारा धुंध के चलते 22 व 23 नवम्बर को यैलो अलर्ट घोषित किया है, जिसके चलते सावधानी अपनानी चाहिए। विभाग के अनुसार अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, नवांशहर, पटियाला और फतेहगढ़ साहिब में यैलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले कुछ दिनों के दौरान धुंध के चलते कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं, जिसके चलते सुबह के समय विशेष ध्यान रखना जरूरी हो गया है।
विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश के बाद ए.क्यू.आई. में सुधार देखने को मिलता है, लेकिन महानगर में आने वाले 1-2 दिनों तक बारिश होने की संभावना बेहद कम है, जिसके चलते अगले कुछ दिनों तक हवा के प्रदूषण का सामना करना पड़ेगा। प्रदूषण क्वालिटी इंडैक्स में सुधार होने तक खुलकर ठंड पड़ने का इंताजर करना पड़ेगा। वहीं आने वाले दिनों बारिश पड़ने के बाद ए.क्यू. आई. में सुधार होने के अनुमान है। बता दें कि बुधवार को राज्य में पराली जलाने के 179 नए मामले रिपोर्ट हुए है।