‘दुनिया की कोई ताकत हमें विकसित देश बनने से नहीं रोक पाएगी’, भारत मंडपम में बोले पीएम मोदी

PM Modi: युवाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज अधिकतर सेक्टर में में भारत अपने लक्ष्यों को तय समय से भी पहले हासिल करके दिखा रहा है. इस दौरान उन्होंने बताया कि विकसित भारत कैसा होगा.

Viksit Bharat Young Leaders Dialogue 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (12 जनवरी 2025) को भारत मंडपम में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के नौजवानों के साथ उनका परम मित्र वाला नाता है. पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि देश की युवा शक्ति का सामर्थ्य ही भारत को जल्द से जल्द विकसित राष्ट्र बनाएगा. 

‘भारत को विकसित देश बनने से कोई नहीं रोक पाएगा’

भारत युवा नेता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आज आपसे बात करते हुए मैं विकसित भारत की एक तस्वीर भी देख रहा हूं. विकसित भारत में हम क्या देखना चाहते हैं? कैसा भारत देखना चाहते हैं? जहां अच्छी कमाई और अच्छी पढ़ाई करने के ज्यादा से ज्यादा अवसर होंगे… क्या हम केवल बोलने से ही विकसित हो जाएंगे?…जब हमारे हर फैसले की कसौटी एक ही होगी, विकसित भारत. जब हमारे हर कदम की दिशा एक ही होगी, विकसित भारत… तो दुनिया की कोई भी शक्ति हमें विकसित होने से नहीं रोक पाएगी.”

‘भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा’

पीएम मोदी ने कहा, “मैंने लाल किले से 1 लाख नए युवाओं को राजनीति में लाने की बात कही है. अपने सुझावों को लागू करने के लिए राजनीति भी बहुत शानदार माध्यम हो सकती है. मुझे विश्वास है आपमें से भी अनेकों नौजवान राजनीति में भी भागीदारी के लिए आगे आएंगे.” उन्होंने कहा, “विकसित भारत की इस यात्रा में हमें हर रोज नए लक्ष्य बनाने हैं, उसे प्राप्त करना है. वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करेगा. बीते 10 वर्षों में देश ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला, जिस रफ्तार से हम चल रहे हैं तो वो दिन भी दूर नहीं है जब पूरा भारत गरीबी से मुक्त होगा.”

‘तय समय से पहले लक्ष्य प्राप्त कर रहा भारत’

भारत मंडपम में पीएम मोदी ने कहा, “आज कितने ही सेक्टर में भारत अपने लक्ष्यों को तय समय से भी पहले हासिल करके दिखा रहा है. आपको कोरोना का समय याद होगा, दुनिया वैक्सीन के लिए परेशान थी, कहा जा रहा था कोरोना की वैक्सीन बनाने में वर्षों लग जाएंगे, लेकिन भारत के वैज्ञानिकों ने समय ये पहले वैक्सीन बनाकर दिखा दी.”

पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “1930 के दशक में अमेरिका भीषण आर्थिक संकट में फंस गया था, तब अमेरिका की जनता ने ठाना कि हमें इससे बाहर निकलना है और तेज गति से आगे बढ़ना है. उन्होंने उसका रास्ता चुना और अमेरिका न सिर्फ उस संकट से निकला, बल्कि उसने विकास की रफ्तार को कई गुना तेज करके दिखाया.”

Related Articles

Back to top button