दिल्ली में सीएम और डिप्टी सीएम की रेस में कौन-कौन? जानें किसकी दावेदारी सबसे मजबूत

दिल्ली में नई सरकार के गठन को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. दिल्ली के भावी सीएम और डिप्टी सीएम को लेकर हर दिन नए नाम सामने आ रहे हैं. ऐसे में जानिए रेस में किसका नाम सबसे आगे है.

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने की तैयारी में है. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. चर्चा है कि विधायकों में से ही किसी एक को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. जबकि किसी पूर्वांचली और महिला को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है.

महिलाओं में किसका नाम सबसे आगे?
जानकारी के अनुसार, बीजेपी दिल्ली की सत्ता के लिए जाट, पूर्वांचली, सिख, महिला और दलित पर बीजेपी भरोसा जता सकती है. अगर महिला विधायकों की बात करें तो दिल्ली की शालीमार बाग सीट से रेखा गुप्ता, ग्रेटर कैलाश से शिखा रॉय, नजफगढ़ से नीलम पहलवान और वजीरपुर से पूनम शर्मा विधायक बनी हैं. इनमें रेखा गुप्ता का नाम सबसे आगे माना जा रहा है. 

महिला डिप्टी सीएम की दावेदारी इसलिए मजबूत मानी जा रही है क्योंकि इस बार दिल्ली में 43 फीसदी महिलाओं ने बीजेपी को वोट किया है. ये पिछली बार के मुकाबले आठ फीसदी ज्यादा है. ऐसे में इन्हें साधने के लिए महिला डिप्टी सीएम बनाई जा सकती है. 

पूर्वांचल से रेस में सबसे आगे कौन?
वहीं पूर्वांचल से आने वाले नेताओं में कपिल मिश्रा, अभय वर्मा, पंकज सिंह और चंदन चौधरी शामिल हैं. पूर्वांचल से रेस में सबसे आगे जिसका नाम है वो कपिल मिश्रा हैं. कपिल मिश्रा का कनेक्शन गोरखपुर से है. कपिल मिश्रा की मां बीजेपी की पुरानी नेता रह चुकी हैं. 

कपिल मिश्रा ने अपना पॉलिटिकल करियर आम आदमी पार्टी से शुरू किया था. वहीं दरभंगा से नाता रखने वाले लक्ष्मी नगर के विधायक अभय वर्मा भी एक मजबूत दावेदार हैं क्योंकि उनका कनेक्शन आरएसएस से है. पार्टी के पुराने नेता हैं.

सिख और जाट समुदाय से इन नेताओं की चर्चा
इसके अलावा सिख समुदाय से मनजिंदर सिंह सिरसा, अरविंदर सिंह लवली और तरविंदर सिंह मारवाह का नाम भी चर्चा में है. इसी तरह जाट समुदाय से प्रवेश वर्मा का नाम सीएम पद के लिए रेस में सबसे आगे है.  हालांकि, अभी सिर्फ अटकलें लगाई जा रही हैं. पीएम मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद ही सीएम और डिप्टी सीएम के नाम का ऐलान होगा.

Related Articles

Back to top button