दिल्ली में यमुना की सफाई करवाने में कौन है सक्षम? प्रियंका चतुर्वेदी ने लिया यह नाम

शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि बीजेपी जो वादे करती है उसे चुनाव के बाद भूल जाती है जबकि केजरीवाल वादों को पूरा करने में सक्षम हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव में शिवसेना-यूबीटी ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है. वहीं, सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) का कहना है कि दिल्ली की जनता से जो वादे किए गए हैं उन्हें पूरा करने में केवल अरविंद केजरीवाल ही सक्षम है क्योंकि बीजेपी सत्ता में आने के बाद अपने वादे भूल जाती है. 

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ”अरविंद केजरीवाल जी दो कार्यकाल से सत्ता में हैं, दिल्ली की जनता ने उनपर भरोसा जाताया है. हम यह मानते हैं कि आने वाले समय में दिल्ली की जनता से जो भी वादे किए गए हैं, उन्हें पूरा करने में केवल अरविंद केजरीवाल ही सक्षम हैं.”

प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी को लिया निशाने पर

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ”जहां तक ​​यमुना की सफाई और वायु गुणवत्ता का सवाल है, मुझे पूरा विश्वास है कि अरविंद केजरीवाल इन मुद्दों को हल करने में सक्षम होंगे.”  वायु प्रदूषण और यमुना की सफाई ऐसा मुद्दा है जिसे बीजेपी और कांग्रेस चुनाव प्रचार में जोर-शोर से उठा रही हैं. बीजेपी को निशाने पर लेते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे कहा, ”बीजेपी लगातार वादा करती है लेकिन जैसे ही वह सत्ता में आती है अपने संकल्प को भूल जाती है.” 

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को कराए जाने हैं. चुनाव प्रचार की अवधि 3 फरवरी की शाम को समाप्त हो जाएगी. मतगणना 8 फरवरी को कराई जाएगी. बीजेपी, कांग्रेस और आप के अलावा दिल्ली में कई क्षेत्रीय पार्टियां भी दांव आजमा रही हैं. हालांकि मुख्य मुकाबला इन्हीं तीन पार्टियों के बीच है. यहां की नई दिल्ली, कालकाजी, ग्रेटर कैलाश, जंगपुरा, करावल नगर, ओखला और मुस्तफाबाद सीट पर खास निगाहें हैं. नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम केजरीवाल और कालकाजी से सीएम आतिशी प्रत्याशी हैं.

Related Articles

Back to top button