थानेसर नगर परिषद से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवारों का सीएम नायब सैनी ने कराया नामांकन, 32 पार्षदों के साथ चेयरमैन उम्मीदवार माफी ढांडा थे मौजूद

2 मार्च को होने वाले हरियाणा नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन जारी है. सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों के नामांकन प्रक्रिया में व्यस्त हैं. इसी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को कुरुक्षेत्र पहुंचे, जहां थानेसर नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए भाजपा उम्मीदवार माफी ढांडा और पार्षदों के नामांकन में वे शामिल हुए

कुरुक्षेत्र के न्यू लघु सचिवालय में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ थानेसर नगर परिषद से चुनाव लड़ रहे भाजपा के 32 वार्डों के पार्षद उम्मीदवार भी मौजूद थे. नामांकन के समय मुख्यमंत्री के साथ पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा भी मौजूद थे. इस दौरान सीएम ने मीडियाकर्मियों से कोई बात नहीं की. नामांकन के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी रोहतक के लिए हुए रवाना हो गए

बता दें नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का सोमवार को आखिरी दिन है. ऐसे में चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके सभी उम्मीदवार आज ही अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं

कुरुक्षेत्र जिले में नगर निकाय चुनाव 2025 काफी दिलचस्प होने वाला है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री चुने जाने से पहले कुरुक्षेत्र से सांसद रहे हैं. वर्तमान में वे लाडवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, जो कुरुक्षेत्र जिले में हैंसीएम वह खुद यहां पर नामांकन दाखिल करवाने के लिए आए थे ताकि उनके उम्मीदवारों का हौसला बढ़ सके. एक ओर जहां बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा की सीट है, वहीं विपक्षी दलों के लिए यहां विजयी होना बड़ी चुनौती है. उम्मीद की जा रही है कि इस बार यहां कांटे का मुकाबला होगा

Related Articles

Back to top button