RJ Simran Suicide Case : गुरुग्राम में RJ सिमरन सुसाइड केस में पुलिस ने बयान जारी किया है. पुलिस ने कहा कि उन्हें परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली. शिकायत मिलने के बाद वह कार्रवाई जरूर करेंगे.
RJ सिमरन सिंह
जम्मू-कश्मीर की रहने वाली रेडियो जॉकी और इनफ्लुएंसर सिमरन ने आत्महत्या कर ली है. RJ सिमरन गुरुग्राम के सेक्टर-47 स्थित एक अपार्टमेंट में किराये पर रहती थीं और बुधवार को अपने फ्लैट में उन्होंने आत्महत्या कर ली. मशहूर RJ सिमरन का शव उनके अपार्टमेंट से बरामद किया गया है. सिमरन महज 25 साल की थी और वह फ्रीलांस RJ के तौर पर काम कर रही थीं.
सोशल मीडिया में लाखों की तादाद में फॉलोअर्स
RJ और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सिमरन सिंह जम्मू-कश्मीर की रहने वाली थीं. इसलिए उनके प्रशंसक उन्हें ‘जम्मू की धड़कन’ भी कहते थे. अपने रील्स और पोस्ट की वजह से वह काफी लोकप्रिय थीं. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि सोशल मीडिया पर उनके 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे. उनके असमय निधन की खबर से उनके प्रशंसकों के बीच शोक की लहर दौर गई है.
न कोई नोट, न ही शिकायत
मामले में अब गुरुग्राम पुलिस की तरफ से बयान सामने आया है. पुलिस को मौके से किसी तरह का नोट नहीं मिला है. इसके अलावा RJ सिमरन के परिजनों की ओर से अभी तक किसी तरह की शिकायत भी दर्ज नहीं कराई गई है. सदर थाने के ASI के मुताबिक RJ सिमरन के परिजनों ने बताया, कि वह कुछ समस्याओं का सामना कर रही थी, जिस वजह से इस तरह का कदम उठाया होगा. RJ सिमरन ने इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है.
सिमरन ने फोन नहीं उठाया
पुलिस ने बताया कि बुधवार को जब सिमरन ने परिजनों का फोन नहीं उठाया तो परिजनों ने सिमरन के दोस्त को उसके रूम पर जाने के लिए कहा और जब वह रूम पर पहुंचा तो सिमरन फंदे से लटकी हुई मिली. हालांकि सिमरन को नजदीकी अस्पताल में भी ले जाया गया. लेकिन डाक्टर्स ने उसे पहले ही मृत घोषित कर दिया. पुलिस की ओर से यह भी कहा गया है कि अगर कोई शिकायत इस मामले में मिलती है तो वह जरूर कार्रवाई करेंगे.
दरअसल, रेडियो जॉकी और इनफ्लुएंसर सिमरन की आत्महत्या ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिरकार चकाचौंद वाली जिंदगी और अपने करियर में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही सिमरन ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया?