जब परिवार संग संसद भवन पहुंचे पूर्व ब्रिटिश PM… वास्तुकला की जमकर तारीफ की

ऋषि सुनक का ये दौरा हाल के भारतीय कार्यक्रमों का हिस्सा है. कुछ दिन पहले (15 फरवरी, 2025) को उन्होंने अपने परिवार के साथ ताजमहल का दौरा किया था और फतेहपुर सीकरी भी घूमने गए थे.

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मंगलवार (18 फरवरी, 2025) को अपने परिवार के साथ दिल्ली में संसद भवन का दौरा किया. यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति और बेटियों कृष्णा और अनुष्का के साथ संसद भवन का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति भी मौजूद रहीं. लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने सुनक और उनके परिवार का स्वागत किया.

ताजमहल का किया था दीदार
इस दौरान सुनक परिवार ने संसद भवन परिसर का दौरा किया और इसकी वास्तुकला की भव्यता की प्रशंसा की. संसद भवन में पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने गैलरी, चैंबर, संविधान हॉल और संविधान सदन जैसे प्रमुख स्थलों का दौरा किया. ऋषि सुनक का ये दौरा हाल के भारतीय कार्यक्रमों का हिस्सा है. कुछ दिन पहले 15 फरवरी 2025 को उन्होंने अपने परिवार के साथ ताजमहल का दौरा किया था. 

फतेहपुर सीकरी भी घूमने गए थे ऋषि सुनक
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने रविवार (16 फरवरी, 2025) को परिवार समेत फतेहपुर सीकरी का दौरा करने गए थे. फतेहपुर सीकरी में उन्होंने शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाई थी. पुरातत्व विभाग के अधिकारी के मुताबिक, फतेहपुर सीकरी में ऋषि सुनक ने अपने पूरे परिवार के साथ पहले दीवान ए आम देखा फिर जोधाबाई का किला देखने के बाद स्मारक में घूमे. वो शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में भी गए और चादर पेश की. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी अक्षिता, सास सुधा मूर्ति और दो बेटियां कृष्णा और अनुष्का भी थीं. सुनक परिवार तकरीबन दो घंटे तक फतेहपुर सीकरी में रहा.

दर्शन के लिए अक्षरधाम मंदिर भी गए थे सुनक
जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने ऋषि सुनक जब भारत आए थे तो अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर भी गए थे. कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक को पिछले साल ब्रिटेन में लेबर पार्टी से हार का सामना करना पड़ा. 

Related Articles

Back to top button