खाटू श्‍याम के भक्‍तों के लिए बड़ी खबर, आज रात से बंद हो जाएंगे मंदिर के पट, ये है वजह

खाटू श्याम मंदिर में खाटू श्याम प्रभु का हर अमावस्या और विशेष पर्व पर तिलक और सेवा-पूजा की जाती है. हर बार मंदिर में 19 घंटे से ज्यादा समय के लिए दर्शन बंद रखे जाते हैं.

राजस्थान के सीकर जिले में स्थित विश्व विख्यात खाटू श्याम मंदिर में आगामी दो दिनों में आने वाले श्याम भक्तों के लिए मंदिर कमेटी की ओर से विशेष सूचना जारी की गई है. इसमें बताया कि खाटू श्याम मंदिर में 6 जनवरी की रात साढ़े नौ बजे से 7 जनवरी को शाम 5 बजे तक पट बंद रहेंगे.

ऐसे में मंदिर कमेटी की ओर से कहा जा रहा है कि दर्शन करने वाले श्याम भक्त इस प्रकार अपना प्लान बनाकर आएं, ताकि किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. वहीं मंदिर कमेटी ने पट बंद की वजह बताते हुए कहा, खाटू श्याम बाबा की 7 जनवरी को विशेष सेवा पूजा और तिलक होगा.

विशेष सेवा-पूजा के लिए बंद होंगे पट
ऐसे में मंदिर में दर्शन लगभग 20 घंटे के लिए बंद रहेंगे. इस संबंध में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान की ओर से जारी परिपत्र में कहा गया है कि मंदिर में दर्शन 6 जनवरी की रात 9:30 बजे से बंद हो जाएंगे, जो 7 जनवरी की शाम 5 बजे शुरू होंगे. 7 जनवरी को बाबा की विशेष सेवा-पूजा और तिलक किया जाएगा.

बता दें खाटू श्याम मंदिर में खाटू श्याम प्रभु का हर अमावस्या और विशेष पर्व पर तिलक और सेवा-पूजा की जाती है. हर बार मंदिर में 19 घंटे से ज्यादा समय के लिए दर्शन बंद रखे जाते हैं. विशेष पर्व के तहत नए साल पर उमड़े लाखों भक्तों के लिए तीन दिनों के लिए 24 घंटे बाबा के पट खोले गए थे.

खाटू श्याम बाबा के दर्शन के लिए देश के साथ विदेशों से भी हर साल लगभग एक करोड़ लोग आते हैं और यहां बाबा के र्दशन करते हैं. श्याम बाबा को कलियुग के देवता कहा जाता है. श्याम बाबा का असली नाम बर्बरीक है, जिनकी कहानी महाभारत से जुड़ी हुई है.

Related Articles

Back to top button