‘कितना भी बड़ा आदमी क्यों न हो, उसे छोड़ेंगे नहीं’, जयपुर में CM भजनलाल शर्मा ने किसे दी चेतावनी?

राजस्थान की भजनलाल शर्मा की सरकार ने राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर रविवार (12 जनवरी) को प्रदेश के नौजवानों को बड़ा तोहफा दिया है. विभिन्न विभागों में चयनित 13 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार उत्सव में नियुक्ति पत्र दिए गए. इसके लिए राज्य स्तरीय रोजगार उत्सव का आयोजन जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में हुआ

इसके साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने करीब 31 हजार करोड़ रुपये के 76 हजार से ज्यादा विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं से वर्चुअल संवाद किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस मौके पर उनकी सरकार की एक साल की उपलब्धियां गिनाईं और विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा

सीएम ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा
भजनलाल शर्मा ने कहा, “आज राजस्थान में पारदर्शी तरीके से भर्ती हो रही है. हमारी सरकार बनते ही हमने पेपर लीक को लेकर एसआईटी बनाई. नौकरी का सपना युवाओं का ही नहीं परिवार-रिश्तेदारों का भी होता है. हमने जो कहा वो करके दिखाया. रोजगार भर्ती का कैलेंडर जारी किया है.” उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग कई तरह की बातें करते हैं. आपने (कांग्रेस सरकार) तो युवाओं को चौराहे पर खड़ा कर दिया था

सीएम ने कहा कि पहले भी कहा है, आज फिर कहता हूं, युवाओं के सपनों को कुचलने वाला कितना भी बड़ा आदमी क्यों न हो, उसे छोड़ेंगे नहीं. एसआईटी ने पेपर लीक के आरोपी पकड़े हैं. आपको बोलने का अधिकार नहीं. आपने युवाओं पर जो कुठाराघात किया है, उसे यह युवा याद रखेगा. उन्होंने कहा कि भावनाओं को प्रभावित करने वालों से युवाओं को भी सावधान रहना है

वे अपनी गलतियों के लिए माफी मांगें- भजनलाल शर्मा
सीएम ने कहा कि हमने एक साल में एक लाख नौकरी देने का वादा किया है. रोजगार उत्सव में हम रोजगार के नियुक्ति पत्र दे रहे हैं. विज्ञप्तियां निकाली जा रही हैं. उन्होंने (पिछली सरकार) ने किसान मजदूरों के बच्चों पर कुठाराघात किया है, क्या यह वैकेंसी एक साल की है. इनको किसने मना किया था वैकेंसी निकालने से. उन्होंने युवाओं को भावनाओं में नहीं बहने की अपील की और कहा कि कई लोगों ने कुछ नहीं किया, उन्हें आत्ममंथन कि जरूरत है कि क्या-क्या गलतियां की. वे अपनी गलतियों के लिए माफी मांगें

उन्होंने कहा कि हमने सीईटी में न्यूनतम अंक सीमा कम की है और इसकी वैधता की समय सीमा भी बढ़ाई है. भर्ती करवाने वाली एजेंसी केवल भर्ती करवाएगी, जबकि दस्तावेज सत्यापन का काम विभाग से करवाया जाएगा. इससे ज्यादा भर्ती परीक्षाएं होंगी. उन्होंने कहा कि अब तक चार रोजगार उत्सव में 47 हजार नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. आज 13 से ज्यादा नियुक्ति पत्र दिए गए, जबकि 15 हजार नियुक्ति की प्रक्रिया पाइप लाइन में हैं. विरोधी पैन डायरी रखें और गिनते जाएं

Related Articles

Back to top button