बिहार में MAHUA सीट पर कौन जीत रहा? चार राउंड के बाद Tej Pratap Yadav का क्या हाल, सभी कैंडिडट का स्टेटस जानें

Bihar Election Result 2025: बिहार की महुआ सीट पर सबकी नजरें हैं. यहां तेज प्रताप यादव की किस्मत दांव पर लगी हुई है. हालांकि अब तक की वोटिंग के रुझान को देखते हुए उनका खेल बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे शुक्रवार, 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगें. फिलहाल काउंटिंग जारी है. इसी के साथ साथ सभी की निगाहें उन महत्वपूर्ण सीटों पर हैं जो राज्य के राजनीतिक भविष्य को आकार दे सकती हैं. दो चरणों में हुए बिहार चुनावों में इस बार 1951 में हुए पहले चुनावों के बाद से राज्य में सबसे ज्यादा 66.91% मतदान हुआ है. 
राज्य में सबसे ज्यादा चर्चित मुकाबला महुआ सीट का रहा. यहां राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव 2015 में जीती गई अपनी सीट को फिर से हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि चार राउंट की काउंटिंग के बाद अब तेज प्रताप का खेल बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है. 

तेज प्रताप चार राउंड की गिनती के बाद पिछड़े
चार राउंड की गिनती के बाद जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव पिछड़ गए हैं. वे 10776 वोटों से पीछे चल रहे हैं और अभी तक उन्हें 2121 वोट मिले हैं. फिलहाल लोक जनशक्ति पार्टी के संजय कुमार सिंह 4103 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. उन्हें अभी तक 12897 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर फिलहाल राष्ट्रीय जनता दल के मुकेश कुमार रौशन चल रहे हैं. उन्हें चार राउंड की काउंटिंग के बाद 8794 वोट मिले हैं.

तीसरे नंबर पर आईएमआईएम के प्रत्याशी अमित कुमार हैं जिन्हें अभी तक 4569 वोट मिले हैं. बहुजन समाज पार्टी की रिमझिम देवी भी 12210 वोटों से पीछे चल रही हैं.

Related Articles

Back to top button