VMMC एवं सफदरजंग अस्पताल ने पोषण अभियान और ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता शिविर के साथ मनाई उत्सव की खुशियाँ

SwasthNariSashaktParivar अभियान के तहत, अष्टमी के पावन अवसर पर और पोषण माह के उपलक्ष्य में सफदरजंग अस्पताल ने बच्चों के लिए विशेष वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।

अस्पताल निदेशक प्रो. (डॉ.) संदीप बंसल के नेतृत्व में ओपीडी, वार्ड और चाइल्ड डेवलपमेंट सेंटर (सीडीसी) में छोटे बच्चों को मखाना, फल और स्टेशनरी किट वितरित किए गए, ताकि पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ावा मिल सके। यह पहल अस्पताल के “नो प्लास्टिक” अभियान से भी जुड़ी रही, जिसके ज़रिए स्टाफ और समुदाय को पर्यावरण-हितैषी आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

इसी क्रम में सर्जरी विभाग द्वारा ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता और जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 50 महिलाओं की स्क्रीनिंग की गई और 100 से अधिक महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर की समय रहते पहचान और नियमित जांच के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।

ये दोनों कार्यक्रम अस्पताल की पोषण, स्वास्थ्य, निवारक देखभाल और सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं और यह बताते हैं कि सफदरजंग अस्पताल अपने मरीजों के साथ-साथ समुदाय के समग्र स्वास्थ्य की दिशा में भी सतत प्रयासरत है।

इस अवसर पर डॉ. आर. पी. अरोड़ा (एएमएस एवं नोडल अधिकारी) और डॉ. राजकुमार चेझेरा (एचओडी, सर्जरी) भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button