UP School Closed: यूपी के इन जिलों में कड़ाके की ठंड के बीच स्कूल में छुट्टियों का ऐलान, कब तक क्लास रहेंगे बंद?

UP School Closed: Ghaziabad schools closed till January 7 due to cold  winter holiday vacation updates UP School Closed : ठंड के कारण गाजियाबाद,  नोएडा व लखनऊ के स्कूल बंद, जानें किस

UP School Closed News: यूपी में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के बीच कई जिलों में स्कूलों में 31 दिंसबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है. कक्षा एक से कक्षा 8 तक के स्कूल बंद रहेंगे.

UP School Holiday: उत्तर प्रदेश में शीतलहर और हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है. बढ़ती सर्दी के प्रकोप को देखते हुए आगरा और मथुरा समेत कई जिलों  में स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है. प्रशासन की ओर से इन जिलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक सभी सरकारी, परिषदीय और मान्यता प्राप्त स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूल संचालकों को सूचित कर दिया गया है. 

ताजनगरी आगरा में शीतलहर में इन दिनों भीषण ठंड पड़ रही है. कड़ाके की सर्दी और शीतलहर को लेकर स्कूलों को बंद करने का आदेश घोषित किया गया है. आगरा के जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के आदेश पर राजकीय, अवशासकीय, सीबीएसई, मिशनरी स्कूलों का अवकाश घोषित किया गया है. इसके तहत 31 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी तक शीतलहर और ठंड के बढ़ते प्रकोप के चलते विद्यालय बंद किए गए हैं. 

आगरा, मथुरा और सहारनपुर में छुट्टी का ऐलान

बीएसए जितेंद्र गौड़ ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन आने वाले सभी शासकीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है. बढ़ती ठंड में स्कूली बच्चों को परेशानी न हो, जिसके चलते ये फैसला लिया गया है. वहीं अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है. 

आगरा की तरह ही यूपी के सहारनपुर और मथुरा में बढ़ती ठंड की वजह से शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है. आदेश के तहत सहारनपुर जनपद में संचालित कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालय शीतकालीन अवकाश के तहत 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. मथुरा में भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 1 से लेकर 8 तक के स्कूलों में बच्चों की छुट्टी की घोषणा की है.  कड़ाके की सर्दी को लेकर 31 तारीख से लेकर 14 जनवरी तक मथुरा में स्कूलों में बच्चों की छुट्टी रहेगी. मथुरा में लगातार बढ़ती सर्दी को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार की ओर से स्कूल संचालकों को आदेश जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से भी यूपी के 50 से ज्यादा जिलों में आज शीत दिवस रहने का अलर्ट जारी किया गया है. अगले दो दिन में तापमान में 2-4 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी. ऐसे में आने वाले दिनों में और सर्दी पड़ेगी.

Related Articles

Back to top button