UP News: विश्व आर्थिक मंच पर चमका ‘ब्रांड यूपी’, 19 हजार करोड़ रुपये के MOU पर लगी मुहर

World Economic Forum: यूपी ने विश्व आर्थिक मंच के सम्मेलन में निवेशकों को आकर्षित किया. जिसमें 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश लिए दावोस एमओयू मिला है.  स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोर में ब्रांड यूपी की जबरदस्त चमक देखने को मिली है. जिसके ये असर है कि प्रदेश में 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश लिए दावोस एमओयू मिला है. यूपी ने विश्व आर्थिक मंच के सम्मेलन में निवेशकों को आकर्षित किया. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने भी यूपी की कोशिशों की तारीफ की है. 

उत्तर प्रदेश में कई वर्ल्ड के बड़े ब्राण्ड और इनवेस्टर ने निवेश की मंशा जाहिर  भी की है. इसके साथ ही कई समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी हुए हैं. यूपी ने कृषि, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे और टेक्नॉलजी जैसे क्षेत्रों में निवेश को आकर्षित करने के लिये बहुत प्रयास किया. इनमें ख़ासतौर से कोका कोला, एबी इनबेव, एएम ग्रीन्स, बिसलेरी इंटरनेशनल, सिफ़ी टेक्नॉलजी जैसी कम्पनियों ने रुचि जताई और हजारों करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर हस्ताक्षर किया. 

दावोस में दिखी ब्रांड यूपी की चमक

दावोस में विश्व आर्थिक मंच का सम्मेलन 19 जनवरी से 23 जनवरी के बीच आयोजित हुआ था. जिसमें उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए कई बड़े ब्रांड्स ने अपना भरोसा जताया है. इन बड़ी कंपनियों की ओर से निवेश के प्रस्ताव मिलने से उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठा वैश्विक स्तर पर बहुत मजबूत हुई है. इस सम्मेलन में कोका-कोला द्वारा मून बेवरेज और एसएलएमजी बेवरेजेज के ज़रिए प्रदेश में दो बॉटलिंग प्लांट स्थापित करने के लिए 2,500 करोड़ से अधिक का निवेश प्रस्ताव मिला है. 

इस निवेश से यूपी में कोका-कोला के बॉटलिंग और वितरण नेटवर्क में विस्तार होगा. बडवाइडर ब्रांड बनाने वाली बीयर कंपनी एनहेसर बुश इनबेव प्रदेश में एक नए डिस्टिलरी प्लांट में एक हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी. जिसका एमओयू साइन हुआ है. दावोस में मिले इन प्रस्तावों से साफ होता है कि देश विदेश में भी यूपी की छवि मजबूत हुई है और अब निवेशक यूपी की ओर आकर्षित हो रहे हैं. जिससे यूपी में अब रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. 

Related Articles

Back to top button