UTTAR PRADESH: शिवम की दुल्हन बनेंगी इंग्लैंड की लूसी, चीन में हुई दोनों की मुलाकात.

UTTAR PRADESH: शिवम की दुल्हन बनेंगी इंग्लैंड की लूसी, चीन में हुई दोनों की मुलाकात।बरेली के साहूकारा निवासी शिवम इंजीनियर हैं। वह पढ़ाई के बाद चीन में जॉब करने चले गए। वहीं उनकी मुलाकात लूसी से हुई। दोनों में बातचीत हुई। दोस्ती के बाद दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया।  

सदर तहसील में किया आवेदन –

इंग्लैड के मैनचेस्टर की रहने वाली लूसी रॉलिंग ने बरेली के शिवम मिश्रा से कोर्ट मैरिज के लिए सदर तहसील में आवेदन किया है। इस पर अब तहसील से दोनों पक्षों के सत्यापन के लिए नोटिस जारी हुआ है। शहर के साहूकारा निवासी शिवम के आवेदन में दर्ज जानकारियों का सत्यापन किला थाना से होगा, जबकि लूसी के सत्यापन और एनओसी रिपोर्ट इंग्लैंड के दूतावास से मांगी गई है।

सार्वजनिक सूचना जारी कर आपत्ति भी मांगी गई है। अगर 30 दिन में कोई आपत्ति दर्ज नहीं हुई तो कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया शुरू होगी। किसी भी पक्ष से आपत्ति मिलने पर उसका निस्तारण एसडीएम कोर्ट में होगा। गोरी मैम और देसी छोरे की कहानी शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। 

चीन में हुई दोनों की मुलाकात 

लूसी और शिवम ने शुक्रवार को अपने अधिवक्ता शांतनु मिश्रा के साथ कोर्ट मैरिज के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। शिवम के मुताबिक बरेली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद वह चीन में नौकरी करने चले गए। वहां उनकी मुलाकात लूसी रॉलिंग से हुई। लूसी मूलतः इंग्लैंड के मैनचेस्टर शहर की रहने वाली हैं। दोनों की दोस्ती हो गई। यह दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने एक-दूसरे को अच्छे तरह से जाना और फिर शादी करने का निर्णय लिया। 

उप जिलाधिकारी सदर गोविंद मौर्य के मुताबिक दोनों ने गवाहों के साथ बरेली की सदर तहसील में कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन किया है। नियम अनुसार नोटिस के साथ दोनों पक्षों से आपत्ति के लिए सूचना जारी कर दी गई है। इसके बाद कोर्ट से विवाह स्वीकृति मिलेगी और प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – UTTAR PRADESH: वंदे भारत में शुभारंभ के कुछ देर बाद ही लड़की से बदसलूकी.

Related Articles

Back to top button