यूपी: पहला दीक्षांत समारोह 21 अक्टूबर को, उपराष्ट्रपति जयदीप धनखड़ होंगे मुख्य अतिथि.

कुलपति प्रो. चंद्रशेखर ने बताया कि जैसे ही उपराष्ट्रपति के विशेष कार्याधिकारी से स्वीकार्यता मिली है, वैसे ही वे और समारोह की तैयारियो में जुटे लोग खुश हो गए।

राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) का पहला दीक्षांत समारोह 21 अक्तूबर को होगा। समारोह में मुख्य अतिथि देश के उपराष्ट्रपति जयदीप धनखड़ होंगे। पहले दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति की आमद से विवि प्रशासन गदगद है।

उपराष्ट्रपति को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए कुलपति पिछले दो महीने से प्रयासरत थे। आखिर उनकी मेहनत रंग ले आई। उपराष्ट्रपति कार्यालय से उनके आने की मंजूरी मिलते ही विवि प्रशासन ने और तेजी से तैयारियां शुरू कर दी। कुलपति प्रो. चंद्रशेखर ने बताया कि जैसे ही उपराष्ट्रपति के विशेष कार्याधिकारी से स्वीकार्यता मिली है, वैसे ही वे और समारोह की तैयारियो में जुटे लोग खुश हो गए।

दीक्षांत समारोह में 41 विद्यार्थियों को मिलेगा स्वर्ण पदक
परास्नातक पाठ्यक्रम में हिंदी में सर्वोच्च अंक लाने पर माधव शर्मा, संस्कृत में अदिति चोला, समाजशास्त्र में अमरजीत सिंह, गृह विज्ञान में ज्योति चौधरी, रक्षा एवं रणनीतिक अध्ययन में तरुण कुमार, राजनीति शास्त्र में मानसी वार्ष्णेय, शिक्षा शास्त्र में तनिष्का, भूगोल में आर्यन वार्ष्णेय, अंग्रेजी में वर्षा माहौर, चित्रकला में चंचल, मनोविज्ञान में गरिमा भारद्वाज, इतिहास में यतेंद्र कुमार, संगीत वादन व तबला में अंशु, एम.कॉम में नूपुर वार्ष्णेय, एमएससी वनस्पति विज्ञान में प्रीति चौधरी, जंतु विज्ञान में गर्वित शर्मा को स्वर्ण पदक दिया जाएगा।

रसायन विज्ञान में अंकिता जैन, गणित में प्रियंका वार्ष्णेय, माइक्रोबायोलॉजी में लवली, बायोटेक्नोलॉजी में निकिता वार्ष्णेय, भौतिक विज्ञान में खुशी, कंप्यूटर साइंस में विशाल कुमार, भूगर्भ शास्त्र में दीपांशी बघेल, समस्त परास्नातक परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक के लिए सारिका कुरैशी को स्वर्ण पदक दिया जाएगा। एमएससी एग्रो में प्रहलाद कुमार, एमएससी उद्यान में राज उमेश पांडे, मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन में मोहित कुमार सैनी, एलएलएम में अनुराग शर्मा, एमएससी फॉरेस्ट्री पाठ्यक्रम सर्वोच्च अंक लाने पर शिवम पटेल, समस्त परास्नातक परीक्षाओं में सर्वोच्च व एमएड में सर्वाधिक सीजीपीए लाने पर भानु प्रताप को स्वर्ण पदक दिया जाएगा।

स्नातक पाठ्यक्रम में बीएससी की परीक्षाओं में सर्वाधिक सीजीपीए लाने पर परी भारद्वाज, बीकॉम में अंश, समस्त स्नातक परीक्षाओं में सर्वोच्च सीजीपीए लाने पर दीक्षा वर्मा, बीएससी की परीक्षाओं में अधिक सीजीपीए लाने पर अमन राजपूत को स्वर्ण पदक मिलेगा। बीएससी वोकेशनल बायोटेक्नोलॉजी की परीक्षाओं में सर्वाधिक सीजीपीए लाने पर श्रुति मित्तल, एलएलबी में चंचल अग्रवाल, बीपीएड में रोहित यादव, बीपीईएस में देवेंद्र कुमार, बीएससी वोकेशनल बायोटेक्नोलॉजी में कुमुद अग्रवाल, बीएससी कंप्यूटर साइंस में कशिश अग्रवाल, बीएड पाठ्यक्रम में सर्वाधिक सीजीपीए लाने वालीं शिवानी शर्मा को स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button