UP वालों सावधान! इन 37 जिलों में भीषण गर्मी का अलर्ट, 40 डिग्री के पार जा सकता है तापमान

आने वाले दिनों में प्रदेश में गर्मी और बढ़ेगी. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की जरूरत है उत्तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. दिन के साथ-साथ रातें भी गर्म होती जा रही हैं, जिससे आम लोगों का हाल बेहाल है. बुधवार को प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, सुल्तानपुर, अमेठी, झांसी और आगरा जैसे कई जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया. वहीं, बांदा में अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया, जिससे यह प्रदेश का सबसे गर्म शहर बन गया. मौसम विभाग ने गुरुवार से अगले तीन दिनों तक 37 जिलों में लू चलने की चेतावनी दी है. लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वी, दक्षिणी और बुंदेलखंड के इलाकों में लू की स्थिति और तीव्र हो सकती है. पछुआ हवाएं 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं, जिससे रात के तापमान में हल्की गिरावट जरूर आई है, लेकिन दिन में गर्मी और धूप की तपिश लगातार बढ़ रही है. जिन जिलो में लू की चेतावनी जारी की गई है उसमे- बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इनके आसपास के इलाकों में लू का ज्यादा असर रहेगा.

क्या बोल रहे स्वास्थ्य विशेषज्ञ?
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इस मौसम में धूप में बाहर निकलने से बचें, ढीले-ढाले और हल्के रंग के कपड़े पहनें, ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और धूप में काम करने वाले लोग छांव और आराम का ध्यान रखें. लू लगने पर सिर दर्द, कमजोरी, चक्कर आना और उल्टी जैसे लक्षण नजर आते हैं, ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस साल उत्तर भारत में सामान्य से ज्यादा गर्मी देखने को मिल रही है. इसका मुख्य कारण पछुआ हवाओं की तीव्रता और वातावरण में नमी की कमी है. जलवायु परिवर्तन के चलते गर्मी का मौसम अब लंबा और अधिक तीव्र होता जा रहा है.

लू तब लगती है जब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला जाता है और हवा सूखी होती है. खासकर बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग इसकी चपेट में जल्दी आते हैं. यही वजह है कि सरकार और प्रशासन लगातार लोगों को सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button